न्यूजीलैंड : भारतीय मूल के व्यक्ति को यौन उत्पीड़न और हत्या के जुर्म में करीब 20 साल की सजा
मेलबर्न. न्यूजीलैंड में भारतीय मूल के 33 वर्षीय एक बेघर व्यक्ति को सितंबर 2021 में डाउन सिंड्रोम से पीड़ित एक महिला का यौन उत्पीड़न करने और गला घोंटकर उसकी हत्या करने के जुर्म में करीब 20 साल कैद की सजा सुनाई गई है. मीडिया में यह खबर आयी है..
समाचार पत्र ‘द न्यूजीलैंड हेराल्ड’ में बृहस्पतिवार को प्रकाशित खबर के अनुसार, आरोपी शामल शर्मा ने 22 सितंबर, 2021 को ऑकलैंड में डाउन सिंड्रोम से पीड़ित 27 वर्षीय लीना झांग हैरप का सुबह की सैर के दौरान यौन उत्पीड़न किया..