निक्की यादव हत्याकांड: आरोपी साहिल गहलोत की पुलिस हिरासत दो दिन बढ़ाई गई

नयी दिल्ली. दिल्ली की एक मेट्रोपॉलिटन अदालत ने दक्षिण दिल्ली में अपनी महिला मित्र की हत्या करने और उसके शव को रेफ्रिजरेटर में रखने के आरोपी साहिल गहलोत की पुलिस हिरासत सोमवार को दो दिन के लिए बढ़ा दी. अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समीक्षा गुप्ता की अदालत ने पांच अन्य आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जांच अधिकारी ने गहलोत की हिरासत तीन दिन बढ़ाने का अनुरोध किया था.

पिछले मंगलवार को मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अर्चना बेनीवाल ने गहलोत (25) को पांच दिन की हिरासत में भेज दिया था.
गहलोत के पिता वीरेंद्र ंिसह, चचेरे भाई नवीन व आशीष और दोस्तों लोकेश व अमर को पिछले शुक्रवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था.

पुलिस ने कहा था कि यादव की हत्या में उनकी भूमिका का पता चलने के बाद पांच सह-आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस ने शुरू में कहा था कि 14 फरवरी को गिरफ्तार होने के बाद गहलोत ने यादव की हत्या करने की बात कबूल कर ली थी, क्योंकि वह उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी.

इस मामले में तब नया मोड़ आ गया, जब पुलिस ने कहा कि यादव गहलोत की पत्नी थीं और दोनों ने 2020 में शादी की थी. दिल्ली पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार, यादव गहलोत की शादी के खिलाफ थी, जो उसके परिवार ने तय की थी. यादव ने जब शादी की अनुमति देने से इनकार कर दिया, तो गहलोत ने उसकी हत्या कर दी.

साहिल गहलोत ने निक्की यादव को कार से धकेलने की योजना बनायी थी: सूत्र

दिल्ली में अपनी पहली पत्नी निक्की यादव की हत्या करने और उसके शव को रेफ्रिजरेटर में रखने के आरोपी साहिल गहलोत ने उसे अपनी कार से बाहर धकेलने और इसे एक दुर्घटना के तौर पर दिखाने की योजना बनाई थी. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
सूत्रों ने बताया कि साहिल की योजना जब सफल नहीं हो सकी, तो उसने यहां निगमबोध घाट की पार्किंग में कार के अंदर ही निक्की का गला दबा दिया.

गहलोत ने कथित तौर पर यादव की हत्या कर दी, उसके शव को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित अपने ढाबे के एक रेफ्रिजरेटर के अंदर रख दिया और दूसरी युवती से शादी करने चला गया. घटना का खुलासा अपराध के चार दिन बाद 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन हुआ.

पुलिस ने मामले के सिलसिले में अब तक गहलोत, उसके पिता और चार अन्य – दो रिश्ते के भाइयों और दो दोस्तों – को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दावा किया कि साहिल गहलोत की यादव से छुटकारा पाने की योजना थी, ताकि वह अपने परिवार की पसंद की युवती से दूसरी शादी कर सके.

गहलोत की पुलिस हिरासत की अवधि सोमवार को समाप्त होगी और उसे अदालत में पेश किया जाएगा. सूत्रों ने यह भी कहा कि गहलोत के पिता यादव की हत्या के बारे में जानते थे और उसने अपने बेटे का समर्थन किया. सूत्रों ने बताया कि उसे हत्या में अपनी भूमिका स्वीकार करने में कोई झिझक नहीं हुई और उसने पुलिस से कहा कि उसे किसी तरह यादव से छुटकारा पाना था. उन्होंने कहा कि मामले में गिरफ्तार किए गए गहलोत के रिश्ते के भाइयों में से एक पुलिसकर्मी है और उसके खिलाफ कंझावला पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत एक अलग घटना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Related Articles

Back to top button