दक्षिण कोरिया में बरामद उत्तर कोरियाई मिसाइल विमान भेदी हथियार थी: सियोल

सियोल: दक्षिण कोरिया का कहना है कि पिछले सप्ताह समुद्री प्रक्षेपणों के बीच दक्षिण की ओर दागी गई उत्तर कोरियाई मिसाइल का बरामद मलबा संभवत: सोवियत काल (1960 के आसपास) का विमान-रोधी हथियार का था। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि रविवार को कोरिया की पूर्वी समुद्री सीमा के पास समुद्र से बरामद किए गए तीन मीटर (9.8 फुट) लंबे मलबे के विश्लेषण से पता चला कि यह उत्तर कोरिया की एसए-5 सतह से हवा में वार करने वाली मिसाइलों में से एक थी।

मंत्रालय ने कहा कि इसी तरह की मिसाइल का इस्तेमाल रूसी सेना ने यूक्रेन पर आक्रमण के दौरान जÞमीनी हमलों को अंजाम देने के लिए किया था। दक्षिण कोरिया द्वारा इस मिसाइल के मलबे की तस्वीरें भी जारी की गईं हैं। यह मिसाइल पिछले बुधवार को उत्तर कोरिया द्वारा दागी गई 20 से अधिक मिसाइलों में से एक थी।

Related Articles

Back to top button