ओडिशा की शहरी विकास मंत्री ने कहा, भुवनेश्वर मेट्रो का निर्माण कार्य साल के अंत तक शुरू हो जाएगा
भुवनेश्वर. ओडिशा की आवास एवं शहरी विकास मंत्री उषा देवी ने शुक्रवार को कहा कि भुवनेश्वर राजधानी क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित मेट्रो रेल परियोजना का काम इस साल के आखिर तक शुरू हो जाने की संभावना है. इस परियोजना पर भुवनेश्वर में दिन में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. मंत्री ने कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) को परामर्शदाता बनाया गया है और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है.
उन्होंने कहा, ”निर्माण कार्य 2023 के आखिर तक शुरू हो जाने की संभावना है. मुख्यमंत्री इस परियोजना की आधारशिला रखेंगे.” उषा देवी ने कहा कि इस प्रस्तावित परियोजना के लिए सर्वेक्षण कार्य पूरा हो गया है. विभाग के सचिव जी माथी वथनान ने कहा, ”दिल्ली मेट्रो रेल निगम डीपीआर बना रहा है, जो आखिरी चरण में पहुंच गया है और मार्गों की पहचान की जा रही है. शुरू में भुवनेश्वर और कटक के बीच मेट्रो रेल दौड़ेगी. बाद में जटनी और पुरी तक मेट्रो सेवा का विस्तार किया जाएगा.” इससे पहले, एक अप्रैल को उत्कल दिवस के मौके पर पटनायक ने दैनिक यात्रियों और पर्यटकों के लिए यात्रा सुगम बनाने के वास्ते मेट्रो रेल परियोजना की घोषणा की थी. सूत्रों ने बताया कि मेट्रो रेल से पुरी और भुवनेश्वर के बीच की 64 किलोमीटर की दूरी तय करने में 30 मिनट से भी कम समय लगेगा.