संसद का पुराना भवन ‘संविधान सदन’ कहा जाएगा: बिरला

नयी दिल्ली. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि पुराने संसद भवन को अब ‘संविधान सदन’ के नाम से जाना जाएगा. अध्यक्ष ने यह भी घोषणा की कि अब लोकसभा की कार्यवाही में उपयोग किए जाने वाले ‘सदन’, ‘लॉबी’ और ‘गैलरी’ जैसे शब्द नई इमारत को संर्दिभत करेंगे.

उन्होंने कहा, ”जिस भवन (पुराना भवन) में हम सुबह एकत्र हुए थे, उसे अब संविधान सदन के नाम से जाना जाएगा.” इससे पहले पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में एक समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुझाव दिया था कि पुराने संसद भवन का नाम ‘संविधान सदन’ रखा जाना चाहिए.

लोकसभा सचिवालय द्वारा शाम को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि लोकसभा अध्यक्ष पुराने संसद भवन को आज से ‘संविधान सदन’ के रूप में अधिसूचित करते हैं. हालांकि राज्यसभा में आज सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, ”मैं माननीय सदस्यों को इंगित करना चाहता हूं कि सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा लोकसभा अध्यक्ष के साथ हुए मेरे विचार विमर्श के बाद, केंद्रीय कक्ष, अब से संविधान सदन के नाम से जाना जाएगा.”

Related Articles

Back to top button