
कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। परतापुर थाना क्षेत्र के आलनार के जंगलों में डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम का नक्सलियों के साथ मुठभेड़ चल रहा है। सर्चिंग में एक पुरुष नक्सली का शव और एक थ्री नॉट थ्री हथियार बरामद हो गया है। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि आलनार के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही संयुक्त पार्टी रवाना हुई थी। मुठभेड़ में मारे गए नक्सली का शव बरामद हो गया है. मारे गए नक्सली की पहचान कंपनी नम्बर 5 मासा के रूप में हुई को 8 लाख का इनामी था.
नदी नाले उफान में रहने से थमा था ऑपरेशन
कांकेर का यह ईलाका बड़ी कोटरी नदी के साथ ही कई नदी नालों से घिरा हुआ ईलाका है। जुलाई और अगस्त माह में नदी नाले उफान पर रहने की वजह से पुलिस का ऑपरेशन धीमा हो गया था। नदी में जल स्तर कम होते ही पुलिस ने ऑपरेशन की गति तेज कर दी है और आज 10 सितम्बर को मुठभेड़ में पुलिस की संयुक्त पार्टी ने एक नक्सली को मार गिराने में सफलता हासिल की है।