रात के अंधेरे में हमारा जनादेश चुरा लिया गया: इमरान की पार्टी का आरोप

लाहौर/इस्लामाबाद. जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने बुधवार को आरोप लगाया कि देश के प्रमुख राजनीतिक दलों ने पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाने का फैसला करके “रात के अंधेरे में उनका जनादेश चुरा लिया है”.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने मंगलवार रात एक आकस्मिक फैसले में पार्टी अध्यक्ष नवाज शरीफ के बजाय उनके छोटे भाई शहबाज (72) को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया. इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के केंद्रीय सूचना सचिव रऊफ हसन ने कहा कि इमरान के जनादेश को ”रात के अंधेरे में चुरा लिया गया है”.

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ”पाकिस्तान को और अधिक अस्थिरता के रास्ते पर ले जाया जा रहा है.” पीएमएल-एन के नेतृत्व में बन रहे संभावित गठबंधन का जिक्र करते हुए हसन ने कहा, ”सरकार बनाने के लिए कुछ अपराधियों, जिन्हें जनता ने खारिज कर दिया है, को शामिल करने का फैसला देश के सामने मौजूद गंभीर चुनौतियों को झलकाता है.” खान की पार्टी के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवारों ने संसद में सर्वाधिक सीट जीती हैं. 266 सदस्यीय नेशनल असेंबली में उनके खाते में 92 सीट आई हैं. सरकार बनाने के लिए 133 सीट होना आवश्यक है.

इमरान खान (71) भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद जेल में हैं, वहीं पीटीआई सर्मिथत उम्मीदवारों ने पार्टी के सांगठनिक चुनावों से जुड़े विवाद के बाद उसका चुनाव चिह्न चले जाने के कारण निर्दलीय चुनाव लड़ा. पीटीआई प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान स्थिति “लोकतांत्रिक सिद्धांतों और मानदंडों के मूल सार पर आघात” करने के साथ-साथ “राष्ट्रीय हितों और अपने लोगों के कल्याण के लिए तिरस्कार” को भी दर्शाती है. उन्होंने कहा कि पीटीआई संस्थापक इमरान खान से ही देश को संकट से उबारने की उम्मीद है.

Related Articles

Back to top button