delhi vidhan sabha result on nb
eci

पाकिस्तान ने भी युद्ध के समय भारत पर ऐसे आरोप नहीं लगाए थे जैसा केजरीवाल ने हरियाणा पर लगाया: भाजपा

नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर ‘यमुना में जहर घोलने’ का ‘झूठा और शर्मनाक’ आरोप लगाया है और इस स्तर का आरोप तो पाकिस्तान ने भी भारत पर युद्ध के समय नहीं लगाया था.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”केजरीवाल जैसे उच्च शिक्षित व्यक्ति द्वारा दिया गया यह झूठा बयान किसी षड्यन्त्र का हिस्सा नजर आता है. अपनी हार के डर से केजरीवाल विक्षिप्तता में आ चुके हैं, इसीलिए ऐसे निचले स्तर के झूठे आरोप लगा रहे हैं.” केजरीवाल ने सोमवार को आरोप लगाया था कि भाजपा ‘गंदी राजनीति’ करके दिल्ली के लोगों को प्यासा रखने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा, ”हरियाणा में भाजपा के लोग पानी में जहर मिला रहे हैं और इसे दिल्ली भेज रहे हैं. अगर दिल्ली के लोग यह पानी पीएंगे तो कई लोग मर जाएंगे. क्या इससे ज्यादा घिनौना कुछ हो सकता है?” त्रिवेदी ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर कोई स्वघोषित उच्च शिक्षित आईआईटी स्नातक व्यक्ति यमुना नदी में जहरीला पानी छोड़ने की बातें कर रहा है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह ‘बचकाना’ है, बल्कि यह ‘शरारतपूर्ण’ है. उन्होंने दावा किया कि अब तो दिल्ली जल बोर्ड ने भी स्पष्ट कर दिया है कि केजरीवाल के आरोप पूर्णत? गलत हैं.

उन्होंने कहा, ”आम आदमी पार्टी और केजरीवाल ने दूसरे राज्य की सरकार पर इतना घटिया स्तर का आरोप लगाने की कोशिश की है, जबकि पाकिस्तान ने भी युद्ध के दौरान कभी भारत पर ऐसा आरोप नहीं लगाया.” भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ‘र्सिजकल स्ट्राइक’ पर सबूत मांगने वाले केजरीवाल ने उस स्तर का बयान दिया है, जो इस तथाकथित नयी राजनीति के दावेदारों द्वारा राजनीति की ‘नयी निकृष्टता और निम्नता’ का प्रमाण बनकर उभर रहा है.

उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल अपनी हार को दीवार पर सा़फ लिखी इबारत की तरह देखकर ‘विक्षिप्तता’ में आ गए हैं या ‘निकृष्टता और निम्नता का प्रतीक’ बन गए हैं. उन्होंने कहा, ”अरविंद केजरीवाल द्वारा पानी पर दिया गया यह जहरीला बयान निश्चित रूप से दिल्ली के हर व्यक्ति के दिमाग को झकझोर रहा है कि राजनीति किस हद तक नीचे जा रही है और यह दिल्ली के मान-सम्मान का सवाल है.” त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली और देश के लोगों को ऐसी ‘भ्रामक’ बातों से सावधान रहने की जरूरत है और इसके लिए दिल्ली की जनता विधानसभा चुनाव में ‘आप’ को सबक सिखाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button