प्रधानमंत्री ने सभी से तीन दिवसीय योग महोत्सव में भाग लेने का आग्रह किया

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोगों से तीन दिवसीय योग महोत्सव को उत्साह के साथ मनाने का आग्रह किया। योग महोत्सव-2023 के साथ 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की 100 दिनों की उलटी गिनती शुरू हो गई। मोदी ने लोगों से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह किया।

तीन दिवसीय योग महोत्सव 13-14 मार्च को तालकटोरा स्टेडियम में और 15 मार्च को नई दिल्ली में मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान में आयोजित किया जाएगा। योग महोत्सव पर केंद्रीय आयुष मंत्रालय के एक ट्वीट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘योग दिवस में सौ दिन शेष हैं।

आप सभी से इसे उत्साह के साथ मनाने का आग्रह करता हूं। और, यदि आपने योग को पहले से ही अपने जीवन का हिस्सा नहीं बनाया है, तो जल्द से जल्द ऐसा करें।’’ वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में मान्यता मिलने के बाद 2015 से 21 जून को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।

तीन दिवसीय महोत्­सव का उद्देश्­य योग और उसके लाभ के बारे में लोगों को प्रोत्­साहित और जागरूक करना है। इसके अंतर्गत दिल्­ली और आसपास के क्षेत्रों में ऐसे एक सौ योग शिविर लगाए जाएंगे। इस वर्ष अंतरराष्­ट्रीय योग दिवस का प्रयास भारत के जी-20 के आदर्श सिद्धांत ‘‘वसुधैव कुटुम्­बकम’’ के अंतर्गत बडे वैश्­विक समुदाय से जुडने का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button