
नयी दिल्ली/वाशिंगटन. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की और उन्हें उनकी गाजा शांति योजना की सफलता पर बधाई दी. मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता पर उन्हें बधाई दी.” उन्होंने कहा, ”व्यापार वार्ता में हुई अच्छी प्रगति की भी समीक्षा की. आने वाले हफ्तों में निकट संपर्क में रहने पर सहमति बनी.”
ट्रंप का फिर से दावा, भारी शुल्क लगाने की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष रोका
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान पर भारी शुल्क लगाने की धमकी देकर दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि इस कदम से दोनों परमाणु संपन्न पड़ोसियों के बीच लड़ाई रुक गई.
बुधवार को ‘फॉक्स न्यूज’ के साथ एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि व्यापार और शुल्क को कूटनीतिक लाभ के रूप में इस्तेमाल करने की उनकी “क्षमता” ने कई संघर्ष क्षेत्रों में “विश्व में शांति” लाने में मदद की. उन्होंने कहा कि शुल्क (टैरिफ) “आपको शांति का एक शानदार रास्ता दिखाते हैं और लाखों लोगों की जान बचाते हैं.” अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने सात ऐसे शांति समझौते कराए हैं जहां कई देश सैकड़ों वर्षों से लड़ रहे थे और “लाखों लोग मारे जा रहे थे.” उन्होंने कहा, “सभी मामलों में नहीं, लेकिन शायद हमारे द्वारा किए गए सात (शांति समझौतों) में से कम से कम पांच में, यह व्यापार के माध्यम से हुआ. हम उनके साथ सौदा नहीं करेंगे, जो लड़ते हैं.” ट्रंप के अनुसार, उन्होंने देशों से कहा कि “हम आपको अमेरिका में सौदा नहीं करने देंगे. हम आप पर शुल्क लगाएंगे.”
उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए सैन्य संघर्ष का उदाहरण देते हुए इसे रोकने का दावा किया. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों से कहा था कि अगर वे लड़ाई नहीं रोकते हैं तो अमेरिका व्यापार रोक देगा और “भारी शुल्क” लगा देगा.
ट्रंप ने कहा, “आप भारत और पाकिस्तान को देखिए. मैंने कहा, अगर आप दोनों संघर्ष नहीं रोकते तो हम आप दोनों के साथ व्यापार नहीं करेंगे. ये दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं. जैसा कि आप जानते हैं, सात विमानों को मार गिराया गया, और वे उलझे हुए थे.” हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किस देश के विमानों की बात कर रहे थे.
राष्ट्रपति ने दावा किया, “मैंने कहा, हम आपके साथ कोई व्यापार नहीं करेंगे. हमारा आपसे कोई लेना-देना नहीं है. हम आप दोनों पर भारी शुल्क लगाएंगे…और 24 घंटे के अंदर ही, मैंने शांति समझौता करा दिया…उन्होंने लड़ाई रोक दी.” ट्रंप ने पश्चिम एशिया में भी अपने शांति प्रयासों को एक “अनूठी पहल” बताया और कहा कि लड़ाई रोकने की उनकी शांति योजना पर इजराइल और हमास की सहमति “इजराइल, मुसलमानों, अरब देशों और अमेरिका के लिए बहुत अच्छी बात है.” उन्होंने कहा, “यह गाजा से भी कहीं आगे की बात है. यह पश्चिम एशिया में शांति की बात है और यह एक अद्भुत बात है.”
भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में सात मई को शुरू ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचों को निशाना बनाया था. आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक संघर्ष के बाद इसे रोकने पर 10 मई को सहमति बनी.
भारत ने लगातार कहा है कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष समाप्त करने पर सहमति दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधी बातचीत के बाद बनी थी. ट्रंप ने कई बार दोहराया है कि उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल में अब तक सात संघर्ष समाप्त कराए हैं, जिनमें भारत और पाकिस्तान, कंबोडिया और थाईलैंड, कोसोवो और र्सिबया, कांगो और रवांडा, इजराइल और ईरान, मिस्र और इथियोपिया तथा आर्मेनिया और अजरबैजान शामिल हैं.