कश्मीर विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति बनेंगी प्रोफेसर नीलोफर खान

श्रीनगर. अध्यापन में 30 साल का अनुभव रखने वाली प्रोफेसर नीलोफर खान को कश्मीर विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्त किया गया है और वह संभवत: शनिवार को कार्यभार संभालने के साथ ही इस विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति बन जाएंगी. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने विश्वविद्यालय के कुलाधिपति होने के नाते नियुक्ति का आदेश जारी किया. खान अभी गृह विज्ञान विभाग में प्रोफेसर के तौर पर सेवाएं दे रही हैं. उनके शनिवार को कुलपति के रूप में कार्यभार संभालने की उम्मीद है. वह प्रोफेसर तलत अहमद का स्थान लेंगी, जिन्होंने अगस्त 2018 में कुलपति के रूप में सेवाएं देना शुरू किया था. कुलपति के रूप में प्रोफेसर अहमद का दूसरा कार्यकाल पूरा हो गया है.

प्रोफेसर खान कुछ साल पहले विश्वविद्यालय में ‘डीन स्टूडेंट वेलफेयर’ के रूप में नियुक्त होने वाली पहली महिला बनी थीं. उन्हें तीन साल के कार्यकाल के लिए कुलपति नियुक्त किया गया है. प्रोफेसर खान पंजीयक रहने के अलावा ‘डीन कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल’ का पद भी संभाल चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button