रायपुर : पारा 40 डिग्री के करीब, लू जैसी स्थिति !
रायपुर. राजधानी रायपुर में तापमान होली से पहले ही 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है. प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री तक अधिक है. सूर्य जमकर तप रहा है. मौसम के जानकारों का मानना है कि लू जैसी स्थिति निर्मित हो
रही है. मौसम केंद्र के मुताबिक रायपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान में करीब दो डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई. यहां अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. सूर्य की तपिश लोगों को झुलसा रही थी. कड़ी धूप के कारण सड़कों पर लोगों की आवाजाही भी कम ही थी. पूर्वानुमान है कि गुरुवार को भी आकाश साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.