स्पाइसजेट पर रैनसमवेयर हमला, कई उड़ानों के संचालन में देरी, रद्द

नयी दिल्ली. विमानन कंपनी स्पाइसजेट की कुछ प्रणालियों पर रैनसमवेयर हमला होने के कारण उसकी उड़ानों के प्रस्थान में बुधवार को देरी हुई और कुछ रद्द कर दी गईं. स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा, ‘‘स्पाइसजेट की कुछ प्रणालियों पर मंगलवार रात रैनसमवेयर हमला हुआ, जिससे उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ.’’ बयान में बताया गया कि कंपनी की आईटी टीम ने काफी हद तक स्थिति नियंत्रित कर ली है और समस्या सुलझा ली है. कामकाज प्रभावित होने की वजह से उड़ानों में देरी हुई.

स्पाइसजेट ने कहा, ‘‘उन हवाई अड्डों के लिए कुछ उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, जहां रात में संचालन पर प्रतिबंध है. स्पाइसजेट इस मुद्दे पर विशेषज्ञों और साइबर अधिकारियों के संपर्क में है.’’ इससे पहले, स्पाइसजेट ने कहा कि रैनसमवेयर हमले के कारण उसकी उड़ानों के प्रस्थान में बुधवार सुबह देरी हुई लेकिन कंपनी की आईटी टीम ने स्थिति नियंत्रित कर ली है और समस्या सुलझा ली है.

Related Articles

Back to top button