रूस ने यूक्रेन पर हवा और समुद्र से किया हमला

कीव. यूक्रेन के चौथे सबसे बड़े शहर डीनिप्रो समेत क्षेत्र के गवर्नर ने कहा कि रविवार को रूस ने हवाई अड्डे पर दो बार मिसाइल हमले किए. यूक्रेनी सैन्य कमान ने कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर भी गोलाबारी जारी रखी और उसने लगभग छह सप्ताह से हमले का सामना कर रहे प्रमुख दक्षिणी बंदरगाह शहर मारियुपोल की घेराबंदी कर रखी है.

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा उसने यूक्रेन की एस-300 वायु रक्षा मिसाइल प्रणालियों को दो स्थानों पर हवा से दागी गईं मिसाइलों से निशाना बनाया तथा समुद्र से प्रक्षेपित क्रूज मिसाइलों ने निप्रो क्षेत्र में एक यूक्रेनी इकाई के मुख्यालय को नष्ट कर दिया.
वहीं, अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा कि यूक्रेन के खिलाफ अपने युद्ध में अगले चरण के लिए रूस को काफी बढ़त मिली है.

Related Articles

Back to top button