‘सलार’ ने शुरुआती तीन दिन में 402 करोड़ रुपये की कमाई की
मुंबई. दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने-माने अभिनेता प्रभास अभिनीत फिल्म ‘सलार: पार्ट 1-सीजफायर’ ने रिलीज के तीन दिन के भीतर दुनिया भर में 402 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस फिल्म का निर्माण ‘होम्बले फिल्म्स’ ने किया है और इसके निर्देशक प्रशांत नील हैं. इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी भूमिका निभाई है. निर्माताओं ने ‘सलार’ के आधिकारिक ‘एक्स’ पेज पर कमाई के ताजा आंकड़े साझा किए.
पोस्ट में कहा गया, ह्लबॉक्स ऑफिस का सलार. ब्लॉकबस्टर सलार ने दुनियाभर में तीन दिन में 402 करोड़ रुपये की कमाई की.ह्व काल्पनिक शहर खानसार की पृष्ठभूमि में बनी ‘सलार: पार्ट 1 – सीजफायर’ दो दोस्तों देवा (प्रभास) और वर्धा (पृथ्वीराज) के ईद-गिर्द घूमती है. होम्बले फिल्म्स के अनुसार, इस फिल्म ने 2023 में किसी भी भारतीय फिल्म के लिए पहले दिन का सबसे अच्छा रिकॉर्ड दर्ज करते हुए 178.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म में श्रुति हसन, ईश्वरी राव, जगतपति बाबू और श्रिया रेड्डी भी हैं.