शनिवार 24 मई 2025 : जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?

मेष- विरोधी की चालों से सावधान रहें, राजकीय मामले आपसी बातचीत से सुलझ सकते हैं, धार्मिक सत्संग से मानसिक प्रसन्नता एवं शांति रहेगी, नियमितता से कार्य करें.

वृषभ– आय के नये स्त्रोत बनेंगे, शारीरिक शिथिलता रहेगी, पूज्य व्यक्ति की सलाह उपयोगी सिद्ध होगी, विवादों को टालने का प्रयास करें.

मिथुन– सहूलियत के हिसाब से कार्य योजना में परिवर्तन कर लेंगे, अधिकारी सहमत होंगे, व्यवसायिक कार्यो की अधिकता रहेगी, जीवनसाथी का सहयोग रहेगा.

कर्क– अनुभवी लोगों की सलाह से दुविधा दूर होगी, खानपान पर ध्यान रखें, आर्थिक लेनदेन में सावधानी, कार्य की अधिकता रहेगी.

सिंह– अनहोनी का भय रहेगा, सामाजिक कार्य में आपकी उपस्थिति प्रसन्नता देगी, संतान के कारण भावनात्मक पीड़ा हो सकती है, खानपान पर संयम रखें.

कन्या- कार्यस्थल पर सुधार के लिये दिन-रात एक कर देंगे, दाम्पत्य सुख मिलेगा, भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी, मित्रों का समागम होगा.

तुला– जरूरी कार्य के लिये किसी का सहयोग लेना पडे़गा, मित्र के रूखे व्यवहार से खिन्नताहोगी, शारीरिक श्रम अधिक करना पडे़गा, लाभ में कमी आयेगी.

वृश्चिक– कार्य की गति धीमी होने से परेशानी होगी, लेनदेन की चिन्ता रहेगी, आकस्मिक खर्च होने का योग है, निजी पुरूषार्थ बना रहेगा.

धनु– स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पायेंगे, समय पर सोचे हुये कामकाज बनने का योग है, मान सम्मान की प्राप्ति होगी, विद्यार्थी वर्ग को परिश्रम होगा.

मकर– लाभकारी योजना बनेगी, भावनात्मक सम्बन्धों में मधुरता आयेगी, विशेष श्रम एवं प्रयास करने का योग है, मनः स्थिति संतोषप्रद रहेगी.

कुम्भ- मेहमानों की आवाजाही से घर में उल्लास का माहौल रहेगा, नवीन योजनाओं का क्रियान्वयन होगा, शीघ्र कार्य शुभारंभ होगा, मित्रता उपयोगी रहेगी.

मीन– समय पर कार्य न होने से परेशानी होगी, नौकरी सम्बन्धी प्रयासों में सफलता मिलेगी, राजकीय सहयोग मिलेगा, सुविधाओं की वृद्धि होगी.

व्यापार भविष्य:-
ज्येष्ठ कृष्ण द्वादशी को रेवती नक्षत्र के प्रभाव से रूई, कपास, सूत, के भाव में तेजी होगी, गेहॅू, जौ, चना, गुड़, खांड़ मॅूग, मोठ, अरहर के भाव मेंतेजी होगी, भाग्यांक 2623 है.

पंचांग:-
रा.मि. 03 संवत् 2082 ज्येष्ठ कृष्ण द्वादशी शनिवासरे दिन 3/49, रेवती नक्षत्रे दिन 10/38, आयुष्मान योगे दिन 12/22, तैतिल करणे सू.उ. 5/19 सू.अ. 6/41, चन्द्रचार मीन दिन 10/38 से मेष, पर्व- शनि प्रदोष व्रत, शु.रा. 1,3,4,7,8,11 अ.रा. 2,5,6,9,10,12 शुभांक- 3,5,9.

मुख्य व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
शनि ता. 24 वट सावित्री व्रत प्रारंभ, प्रदोष व्रत

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक हंसमुख, मिलनसार होगा, जन्म स्थान सू दूर रहकर अपनी उन्नति करेगा, अपनी मनमर्जी का मालिक होगा, आय के एक से अधिक साधन उपलब्ध होंगे, विशेष विद्या का ज्ञाता होगा.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-

वर्ष के प्रारंभ में आर्थिक योजनाओं में सुधार होगा, मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, वर्ष के मध्य में भाईयों के सहयोग से शत्रु पक्ष परास्त होगा, वाहन पशु आदि से लाभ होगा, आर्थिक क्षेत्र में कमी केकारण योजनायें वाधित होंगी, परिश्रम की अधिकता रहेगी, प्रियजनों के कारण कार्यो में हानि हो सकती है. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों का वाहन पशु आदि का लाभ प्राप्त होगा, भाईयों के सहयोग से शत्रु पक्ष परास्तहोगा, कर्क राशि के व्यक्तियों को आर्थिक योजनाओं में वृद्धि होगी, सिंह राशि के व्यक्तियों को मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी,मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को वाणी कठोरता केकारण विवादों का सामना करना पड़ सकता है, धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को आर्थिक कार्यो में योजनायें वाधित होंगी, वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को आर्थिक मामलों में सावधानी रखकर कार्य करना हितकर रहेगा, मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को यात्र में हानि हो सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button