शनिवार 5 अक्टूबर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन
मेष- व्यापारिक मामलों में सफलता मिलेगी. कोई सुखद समाचार मिलेगा. लेखनादि कार्यो में रूचि रढ़ेगी. पदोन्नति का योग है. श्रम होगा.
वृषभ- किसी मूल्यवान वस्तु के गुमने की आशंका है. पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति होगी. धार्मिक भावनाओं में वृद्धि होगी. प्रवास का योग है.
मिथुन- आत्म विश्वास में वृद्धि हांेगी. दूसरों को सहयोग करना पड़ेगा. संतान आदि के संबंध में सुखद समाचार मिलने से विशेष प्रसन्नता होगी.
कर्क- उदर विकार तथा रक्त पीड़ा हो सकती है. व्यवसायिक तनाव दूर होगा. निजी पुरूषार्थ बना रहेगा. सहयोगीजन आपकी मदद करेंगे.
सिंह- पारिवारिक मान प्रतिष्ठा मिलेगी. व्यवसायिक तनाव रह सकता है. घरेलू कार्यों में सफलता मिलेगी. परिश्रम अधिक होगा.
कन्या- अचानक किसी घटना से चिन्ता होगी. मानसिक तनाव रहेगा. व्यापार व्यवसाय अच्छा चलेगा. सहयोगी जीवन अच्छा रहेगा.
तुला- व्यवसायिक कार्यो में सफलता मिलेगी. सुख सौहार्द्र बना रहेगा. जमिथुनजायजाद प्रापर्टी आदि की प्राप्ति के योग हैं. संयम से लाभ होगा.
वृश्चिक- मैत्री संबंधांे में प्रगाढ़ता आयेगी. राजकीय क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. दायित्वों की पूर्ति होगी. मानसिक संतोष, सुख बना रहेगा.
धनु- यात्रा में सफलता मिलेगी. उपहार या मान सम्मान मिलेगा. खान पान में संयम रखें. पुरूषार्थ बना रहेगा. यश मिलेगा.
मकर-आर्थिक समस्याओंका समाधान होगा. मान सम्मान मिलेगा. पूज्य व्यक्ति की सलाह उपयोगी सिद्ध होगी. श्रम साध्य कार्य बनेंगे.
कुम्भ-मांगलिक कार्यो की दिशा में सफलता मिलेगी. धन लाभ का योग है. दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा. दिनचर्या सामान्य नियमित रहेगी.
मीन- विरोधी वर्ग सक्रिय रहेगा. जीविका के क्षेत्र में मनोनुकूल प्रगति होगी. उच्चाधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. आर्थिक लाभ का योग है.
व्यापार-भविष्य:-
आश्विन शुक्ल तृतीया को स्वाती नक्षत्र के प्रभाव से कपास, सूत, बिनौला, गुड़, हींग, लालमिर्च, तिल,तेल,में तेजी होगी. जीरा, धनियां, सौंठ, के भाव में साधारण तेजी होगी. वायदा विचार आज के बने भाव विशेष रूप से सभी वस्तुओं में मंदी होगी. भाग्यांक 4742 है.
पंचांग:-
रा.मि. 13 संवत् 2081 आश्विन शुक्ल तृतीया शनिवासरे रातअंत 4/54, स्वाती नक्षत्रे रात 8/15, विष्कुम्भ योगे रातअंत 5/53, तैतिल करणे सू.उ. 6/9 सू.अ. 5/51, चन्द्रचार तुला, शु.रा. 7,9,10,1,2,5 अ.रा. 8,11,12,3,4,6 शुभांक- 9,2,6.
आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक लगनशील, बुद्धिमान, महत्वाकांक्षी अपने कार्य के प्रति लगन रखने वाला खेलों में अग्रणी होगा. दूसरों को कभी नुकसान नहीं पहुुंचायेगा. सदैव दूसरों की मदद के लिये तत्पर रहेगा. व्यवहारकुशल और स्पष्टवादी होगा.
आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. मन में कुछ खिन्नता रह सकती है. व्यवसायिक स्थिति में सामान्यता रहेगी. यश प्रतिष्ठा के प्रति सतर्क रहें. विलासिता की वस्तुओं का संचय होगा. वर्ष के मध्य में ध्यान देने पर स्वास्थ्य में सुधार होगा. चिकित्सक की सलाह उपयोगी रहेगी. वर्ष के मध्य में यात्रा प्रवास का योग है. कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. वर्ष के अन्त में अधिकारियों से मेल मिलाप बढे़गा. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को स्वास्थ्य में सुधार होगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को व्यापार में विशेष परिश्रम करना होगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है, सिंह राशि के व्यक्तियों को कार्य क्षमता में वृद्धि होगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को वर्षान्त में सावधानी रखें. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को सुखद एवं धार्मिक यात्रा में वृद्धि होगी.
व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
शनि ता. 05 सर्वार्थसिद्धि योग सूर्योदय से 8 बजकर 1 मिनिट रात तक, रानी दुर्गावती जयंती