आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या करना शर्मनाक : जम्मू-कश्मीर के डीजीपी

जम्मू. पाकिस्तान और इसके आतंकी नेटवर्क द्वारा जम्मू-कश्मीर में निर्दोष लोगों की हत्याओं को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने शर्मनाक हरकत करार दिया . लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि हम इस चुनौती से मजबूती से निपटने में कामयाब होंगे क्योंकि लोग हमारे समर्थन में हैं उन्होंने कहा कि एक बार फिर आतंकवादी आम नागरिकों को निशाना बनाने के लिए नये तरीके तलाश रहे हैं.

अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के बाद सिंह ने कठुआ में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पाकिस्तान जम्मू एवं कश्मीर में शांति और सामान्य हालात को बिगाड़ने का प्रयास कर रहा है. वह लोगों के जीवन में परेशानियां उत्पन्न करना चाहता है. इसके लिए, आतंकवादी हमेशा नये हथकंडे अपनाते हैं.’’ सिंह ने कहा, ‘‘इस चुनौती से मजबूती से निपटा जाएगा. हम इससे निपटने में कामयाब होंगे क्योंकि लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं.’’ डीजीपी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान और आईएसआई के इशारे पर आतंकवादी इस तरफ आईईडी, हथियार और मादक पदार्थ पहुंचा रहे हैं (ड्रोन के जरिये).’’ उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने सीमा के पास ड्रोन घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम किया है.

Related Articles

Back to top button