सीतारमण ने श्रीलंका के जाफना शहर में प्रसिद्ध हिंदू मंदिर का दौरा किया

कोलंबो. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को श्रीलंका के जाफना शहर में प्रसिद्ध हिंदू मंदिर का दौरा किया. वह श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. वित्त मंत्री के कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”श्रीमती निर्मला सीतारमण ने श्रीलंका की अपनी तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान जाफना में नल्लूर कंडास्वामी कोविल का दौरा किया.” श्रीलंका के उत्तरी प्रांत के जाफना जिले में स्थित नल्लूर कंडास्वामी कोविल या नल्लूर मुरुगन कोविल सर्वाधिक प्रमुख हिंदू मंदिरों में से एक है.

यह मंदिर श्रीलंकाई तमिलों के लिए महत्वपूर्ण है और सांस्कृतिक स्मृति के रूप में इसी नाम से यूरोप और उत्तरी अमेरिका में कई मंदिर बनाए गए हैं. इसमें ईष्टदेव के रूप में भगवान मुरुगा यानी भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय की पूजा होती है. नल्लूर देवी की मूर्ति 10वीं शताब्दी में चोल रानी सेम्बियान महादेवी ने मंदिर को उपहार में दी थी. सीतारमण बृहस्पतिवार को त्रिंकोमाली में प्रमुख हिंदू मंदिर गई थीं.

Related Articles

Back to top button