रविवार 23 फरवरी 2025: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

साप्ताहिक राशिफल : दिनांक- 23 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक

मेष- सामाजिक समारोह में शामिल होने का अवसर मिलेगा. यात्रा का कार्यक्रम बनेगा. प्रयासों में सफलता मिलेगी. राजकीय कार्यों में उन्नति होगी.

वृषभ- सूचनाओं के आदान-प्रदान से कारोबार में अच्छा कमा सकते हैं. अचानक नये कार्य सामने आ सकते हैं, उसमें सफलता मिलेगी. व्यापारिक यात्रा करना उपयोगी रहेगी.

मिथुन- बिखरे कार्य समेटने में मित्रों की मदद मिलेगी. दूर की यात्रा का अवसर मिलेगा. आमोद प्रमोद के साधनों में वृद्धि होगी. साहसिक प्रयत्नों से लाभ होगा.

कर्क- छोटी छोटी बातों को दिल में लेगें तो रिश्तों में दरार पड़ सकती है. इसे ध्यान में रखें. मित्रों एवं कुटुम्बियों से आशा से अधिक सहयोग मिलेगा. मानसिक संतोष मिलेगा.

सिंह- मित्रों का उपेक्षापूर्ण व्यवहार खुशी करेगा, सोच समझकर कार्य को अंजाम दें. साहस पराक्रम एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नौकर चाकरों, अधिनस्थ वर्ग का सहयोग रहेगा.

कन्या- धन संबंधी मामलों में दूसरों पर भरोसा करने की बजाय सब कुछ अपने हाथ में रखें. पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा. मन में प्रसन्नता रहेगी. अच्दी बात सुनने को मिलेगी.

तुला- किसी का साथ आपको जीवन की दिशा बदलेगा. नए संपर्क बनेंगे. शत्रुओं पर आपका प्रभाव बना रहेगा. संचित लाभ होने का योग है. अच्छी बात सुनने को मिलेगी.

वृश्चिक- दूसरों के घरेलू मामले में दखल न दें. आय के मार्ग प्रशस्त होगें. कोई सुखद, शुभ समाचार प्राप्त होगा. नियमितता का ध्यान रखकर कार्य करें.

धनु- रचनात्मक कार्यों के लिये आपको सम्मान मिल सकता है. साझेदारी में नई योजना शुरू होगी. मानसिक अस्थिरता रह सकती है. संतान संबंधी कार्य में व्यस्तता रहेगी.

मकर– विरोधियों की गतिविधियों पर ध्यान दें. किसी प्रिय व्यक्ति से मानसिक पीड़ा हो सकती है. आर्थिक नुकसान होगा. लाभ ककम, व्यय की अधिकता रहेगी.

कुम्भ- किसी महत्वपूर्ण योजना को लकर चल रहे प्रयास सफल होंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नौकरी एवं राजकीय कार्यों में सफलता मिलेगी. श्रेष्ठजनों का मार्गदर्शन मिलेगा.

मीन- भूमि भवन के क्रय-विक्रय की योजना बनेगी. जल्दबाजी में लिये निर्णय बदलना पड़ सकते हैं. दिनचर्या सामान्य रहेगी. पूज्य व्यक्ति की सलाह उपयोगी सिद्ध होगी.

व्यापार-भविष्य:-
फाल्गुन कृष्ण दशमीं को मूल नक्षत्र के प्रभाव से जौ, चना, खांड, शक्कर, तेलों में तेजी होगी. वायदा विचार आज 1 बजकर 11 मिनिट से 10 मिनिट के रूख पर व्यापार कर लाभ कमायें. भाग्यांक 1583 है.

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक हंसमुख, मिलनसार होगा. खेलकूद के प्रति रूचि रखेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. बचपन में आकस्मिक स्वास्थ्य पीड़ा होगी, बाद में स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. पिता का भक्त होगा. जीवन में सुख एवं आनंद बना रहेगा.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में अचानक धन लाभ का योग है. सत्ता का सुख प्राप्त होगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. वर्ष के मध्य में भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. अधिकारियों से मेल मिलाप होगा, तथा साहस मं वृद्धि होगी. वर्ष के अन्त में सामाजिक कार्यो में विवाद की स्थिति आयेगी. मित्रों के व्यर्थ वाद विवाद से मन व्यथित रहेगा. भविष्य की चिन्ता से स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों के लिये सत्ता का सुख प्राप्त होगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को भौतिक सुख से संतोष की प्राप्ति होगी. कर्क राशि के व्यक्तियों को यश मिलेगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा.धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को आजीविका में मदद मिलेगी. जीवन सुखमय और मधुर रहेगा. सिंह राशि के व्यक्तियों को परिश्रम अधिक करना होगा, मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को निजी दायित्वों की पूर्ति होगी. शत्रु पर विजय प्राप्त होगी.

मुख्य व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
रवि ता. 23 भद्रा 10 बजकर 15 मिनिट दिन तक, सर्वार्थसिद्धि योग सूर्योदय से 3 बजकर 36 मिनिट दिन तक, गाडगे जी महाराज जयंती,

पंचांग:-
रा.मि. 04 संवत् 2081 फाल्गुन कृष्ण दशमीं रविवासरे दिन 10/5, मूल नक्षत्रे दिन 3/26, वज्र योगे दिन 8/27, विष्टि करणे सू.उ. 6/19 सू.अ. 5/41, चन्द्रचार धनु, शु.रा. 9,11,12,3,5,7 अ.रा. 10,1,2,4,6,8 शुभांक- 2,4,8.

साप्ताहिक राशिफल : दिनांक- 23 फरवरी से 01 मार्च 2025 तक

साप्ताहिक ग्रहस्थितिः–
इस सप्ताह सूर्य कुम्भ राशि में, वक्री मंगल मिथुन राशि में ता. 24 को 8/57 रातअंत से मार्गी, बुध कुम्भ राशि में ता. 27 को 10/53 रात से मीन राशि में, गुरू वृषभ राशि में, शुक्र मीन राशि में, शनि कुम्भ राशि में, राहु मीन राशि में, केतु कन्या राशि में और चन्द्रमा कन्या तुला वृश्चिक और धनु राशि में संचरण करेगा.

ग्रहयोगों का प्रभावः–
ता. 27 को बुध मीन राशि में आकर शुक्र राहु के साथ मेल करेगा, पाप ग्रहों के मेल से रूई, गुड, खांड, शक्कर, सोना, चांदी, बिनौरा में मंदी के झटके आकर तेजी बनेगी, व्यापारी सावधानी से कार्य करें. उत्तर भारत में हवा का जोर रहेगा और गर्मी का जोर रहेगा.

पर्व/व्रत/त्यौहार:-
सोमवार 24 फरवरी को विजया एकादशी व्रत,
मंगलवार 25 फरवरी को प्रदोष व्रत,
बुधवार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि व्रत, शिव चर्तुदशी व्रत,
गुरूवार 27 फरवरी को श्राद्ध अमावस्या,
शुक्रवार 28 फरवरी को स्नानदान अमावस्या,
शनिवार 01 मार्च को चन्द्रदर्शन, फुलरिया दोज,

मेष– इस सप्ताह सफलता के योग है. दूसरों की मदद करने में आप खुद का नुकसान कर सकते है, और दूसरे आपको धन्यवाद भी नहीं देंगे. कार्यक्षेत्र में आपके प्रयासों की प्रशंसा होगी. अधिकारी वर्ग आपके कार्य से संतुष्ट रहेंगे, जो लोग आपको घमंडी समझते है, वे भी आपकी तारीफ करेंगे. जसिंह जायजाद प्रापर्टी में खर्च होगा. घरेलू कार्यो पर विशेष ध्यान रखें.

वृषभ– इस सप्ताह धन संबंधी मामलों को सुलझाने में सफल रहेंगे. धन की स्थिति में अनुकूलता बनी रहेगी. आप आय के नये स्त्रोत ढूढने का प्रयास करेंगे.विद्यार्थी उच्च अध्ययन के लिये कुछ दिन के लिये घर से दूर जा सकते है. आप पर नई जिम्मेदारी आने की संभावना है. आप नया कार्य करने से पहले उस पर बारीकी से विचार करें, उसी में लाभ है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

मिथुन– इस सप्ताह आप अपने कार्य के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे. सफलता पाने के लिये पूरी लगन और मेहनत से जुट जायेंगे. योजना को सफल करने के लिये लोगों की मदद लेंगे. परिवार सुख समृद्धि से भरपूर रहेगा. ध्यान रखें कि जोखिम में पैसा लगाने में डूबने का खतरा रहेगा. किसी रोग से कष्ट हो सकता है. श्रम उतना ही करें, जितना आपका शरीर साथ दे.

कर्क– इस सप्ताह सामाजिक गतिविधियों पर आप व्यस्त रहेंगे. व्यापार व्यवसाय में फेरबदल होगा. नौकरी में आपको अनुकूल पद एवं अधिकार मिल सकता है. मन पसंद जगह पर तबादला हो सकता है. दोस्तों के अनपेक्षित व्यवहार से आपका मन दुखी हो सकता है. अपनी इच्छा पूर्ति के लिये कड़ी मेहनत करेंगे. किसी की सिफारिश से आपका काम बन सकता है.

सिंह– इस सप्ताह आपको मानसिक शांति महसूस होगी. अपने व्यवहार और सोचने में आप व्यापक बदलाव अनुभव करेंगे. पारिवारिक व कारोबारी जिम्मेदारियों के साथ अपने लिये वक्त निकालेंगे. किसी बात को लेकर मन में परेशानी हो सकती है. सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना पडेगा. अतिथि आगमन हो सकता है. वैभव विलासिता की वस्तुओं का संचय होगा. संतान की उन्नति होगी.

कन्या– इस सप्ताह आत्म विश्वास मेंवृद्धि होगी. कारोबार में अहम फैसला लेना पड़ सकता है. कार्य क्षेत्र में लिये गये फैसले के परिणाम दूरगामी होंगे. आपकी पहल से कार्य क्षेत्र में आ रही परेशानी दूर होगी. नये कारोबार में पॅूजी निवेश का अच्छा लाभ होगा. प्रियजनों का साथ आगे बढ़ने में मददगार होगा. अपने रवैये में थोड़ा बदलाव लायें. विवादित मामलों में गंभीरता से काम लें. आपको उतावलेपन में नुकसान हो सकता है.

तुला– इस सप्ताह कार्य क्षेत्र में अतिरिक्त जिम्मेदारियों का बोझ उठा सकते हैं. समय लाभदायक रहेगा. किसी बड़ी योजना की रूपरेखा बन सकती है. पुराने कर्ज से छुटकारा मिलेगा. भावनाओं में बहकर लिये गये फैसले जल्द ही बदलना पडे़गे. अच्छी सफलता के हिये आपको व्यवहारिक रहने के साथ साथ राजनीति में भी बदलाव करना पडे़गा. वित्तीय दृष्टि से संतुष्ट रहें. पूज्य व्यक्ति के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

वृश्चिक– इस सप्ताह आप किसी तरह से धन कमाने कीइच्छा रख सकते हैं. प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिये आपको अधिक धन की जरूरत पडे़गी. खुले दिलसे लोगों के सुझावों का आदर करेंगे, जिससे लाभदायी योजना का प्रस्ताव मिल सकता है. सफलता के लिये समान विचारधारा वालों के साथ चले तो कामयाबी अच्छी मिलेगी. सप्ताह का अंतिम समय बिना सलाह के लिये गये फैसले में परेशानी हो सकती है.

धनु– इस सप्ताह आपको अपने नजरिये और सोच में बदलाव कर कार्यस्थल पर अनुकूलता बनाने में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी के प्रति आपका बदलाव लाभदायक रहेगा. कोई गोपनीय योजना उजागर होने का भय रहेगा. यदि आप किसी नौकरी की तलाश में है, तो सफलता मिलेगी. करीबी मित्र से सुखद समाचार मिलेगा. पूज्य व्यक्ति के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, खर्च विशेष होगा.

मकर– इस सप्ताह भावनात्मक संबंधों में सफलता मिलेगी. रिश्तेदार और करीबी लोग आपसे ज्यादा समय की मांग करेंगे. धन के अभाव में कोई बड़ी कार्य योजना अटक सकती है. सबकी भावनाओं का ध्यान रखें, तो रिश्ते मजबूत बनेंगे. सप्ताह के अंतिम समय अधिकारी वर्ग आपके कामकाज को लेकर नाराजगी व्यक्त कर सकते हैं. सावधानी रखें.

कुम्भ– इस सप्ताह खुद की लागत पर बड़ा बोझ उठाने के लिये आप तैयार हो सकते हैं, कार्य क्षेत्र में मनोकामना पूर्ण होगी. उद्यमी साझेदारों के साथ कार्य योजना में परिवर्तन होगा. आर्थिक स्थिति मेंसंतोष बना रहेगा. नये कार्य क्षेत्र में विस्तार निवेश करेंगे. सामाजिक जीवन में आपकी लोकप्रियता बढे़गी. आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. मित्रों के साथ दूर दराज की यात्रा संभव है. आर्थिक लाभ का योग है.

मीन– इस सप्ताह सभी की जरूरतों को पूरा करने के लिये आप इधर-उधर से धन की व्यवस्था करेंगे. आपका ध्यान धार्मिक कार्यो पर भी रहेगा. पैतिृक संपत्ति संबंधी विवाद हल होने का योग है. आपका कोई निकटस्थ व्यक्ति आपका विरोध कर सकता है. पुरानी परेशानी से काफी हद तक राहत मिलेगी. गुमी वस्तु मिलने से विशेष प्रसन्नता रहेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button