रविवार 30 मार्च 2025 : जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?

साप्ताहिक राशिफल: दिनांक 30 मार्च से 05 अप्रैल 2025 तक

मेष-  कारोबारी यात्रा सफल होगी, श्रम एवं प्रयास करने पर अच्छी सफलता मिलेेगी, लाभ प्राप्त होगा, अनावश्यक कार्यों में न उलझे.

वृषभ- आकस्मिक लाभ के अवसर मिलेगें, जतुला जायजाद एवं सुख समृद्धि में वृद्धि होगी, लेखन अध्ययन के कार्यों में रूचि रहेगी, धार्मिक प्रवास का योग है.

मिथुन- वाणी दोष से विवाद पैदा हो सकता है, अत्यधिक भरोसा न करें, लेखन एवं अध्ययन के कार्यों में दिन अनुकूल रहेगा, सफलता प्राप्त होगी.

कर्क- युवाओं को अच्छी सफलता मिलेगी, कोर्ट कचहरी आदि के कार्यों में सफलता मिलेगी, व्यापार व्यवसाय में प्रगति होगी.

सिंह- नई जिम्मेदारी आने से परेशानी हो सकती है, गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें, अधिकारियों की अनुकूलता रहेगी, व्यर्थ के विवाद से बचें.

कन्या- रोक टोक के चलते कार्य स्थल पर विवाद संभव है, माता पिता का सहयोग कामकाज में सहायक रहेगा, स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखें.

तुला- व्यापारिक साझेदारी लाभदायी रहेगी, शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी, मनोवांछित सफलता मिलेगी, आगन्तुकों के आने से हर्ष होगा.

वृश्चिक- किसी की सिफारिश से अटके काम आसानी से पूरे होगें, राजनैतिक क्षेत्र में प्रयास करने पर सफलता मिलेगी, उच्चाधिकारियों का सहयोग रहेगा.

धनु- नाराज चल रहे लोगों को मनाना मुश्किल होगा, नये लोगों के साथ संपर्क एवं मेलजोल बढे़गा, आकस्मिक रूके कार्य बनेंगे, मान सम्मान प्राप्त होगा.

मकर- सोचा कार्य किसी की मदद से पूरा होगा, आकस्मिक खर्च में वृद्धि होगी, अतिथि आगमन होगा, मनोरंजन आदि में खर्च होगा.

कुम्भ- कानूनी मामलों में व्यस्तता रहेगी, नियोजित कार्य में सफलता मिलेगी, मन में हर्ष रहेगा, नवीन उपहार आदि की प्राप्ति होगी.

मीन- ले देकर काम कराने की योजना सफल होगी, वैचारिक गतिरोध दूर होगें, नवीन वस्त्राभूषण आदि की प्राप्ति होगी, साहसिक कार्यो में सफलता प्राप्त होगी.

व्यापार-भविष्य:-

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को रेवती नक्षत्र के प्रभाव से गेहूं, जौ, चना, बाजरा आदि में मंदी का रूा रहेगा, गुड, खांड, शक्कर, कालीमिर्च, धनिया, अलसी, अरंडी में नरमीं रहेगी. भाग्यांक 9064 है.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-

वर्ष के प्रारंभ में शिक्षा, प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. वर्ष के मध्य में सामाजिक कार्यो में सफलता मिलेगी. पद का लाभ प्राप्त होगा. व्यवसायिक मामलों में स्थिति सामान्य रहेगी. धार्मिक कार्यो में संलग्नता रहेगी. वर्ष के अन्त में शत्र.ु वर्ग से कष्ट होगा. मित्र के कारण कार्य में व्यवधान आ सकता है. व्यर्थ के वाद विवाद से दूर रहें. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को पद का लाभ प्राप्त होगा. सामाजिक कार्यो में सफलता मिलेगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को शत्रु वर्ग से कष्ट होगा, चिन्ता रहेगी. कर्क राशि के व्यक्तियों को स्थिति में सुधार होगा. सिंह राशि के व्यक्तियों को कार्य क्षेत्र में रूचि रहेगी. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को सहयोग मिलेगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियोंको कार्यो में व्यवधान आ सकता है. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को शालीनता से सफलता मिलेगी.

आज जन्म लिये बालक का फल:-

आज जन्म लिया बालक चंचल तथा मिलनसार होगा, नेतृत्व करने की क्षमता होगी, किसी तरह की उच्च शिक्षा का ज्ञाता होगा, नौकरी अच्छी रहेगी, आय से एक से अधिक साधन उपलब्ध होगें, माता पिता का भक्त होगा.

मुख्य व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-

रवि  ता.  30   सर्वार्थसिद्धि योग 6 बजकर 18 मिनिट शाम से रातअंत तक, बसंतीय नवरात्रारम्भ घट स्थापन, चन्द्रदर्शन,

पंचांग:-

रा.मि. 09 संवत् 2081 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा रविवासरे दिन 2/14, रेवती नक्षत्रे शाम 6/14, ऐन्द्र योगे रात 7/40, वव करणे सू.उ. 5/53 सू.अ. 6/7, चन्द्रचार मीन शाम 6/14 से मेष, शु.रा. 12,2,3,6,7,10 अ.रा. 1,4,5,8,9,11 शुभांक- 5,7,1.

साप्ताहिक राशिफल: दिनांक-  30 मार्च से 05 अप्रैल 2025 तक

साप्ताहिक ग्रहस्थितिः–

इस सप्ताह सूर्य मीन राशि में, मंगल मिथुन राशि में ता. 2 को 1/42 रात से कर्क राशि में, वक्री बुध मीन राशि में, गुरू वृषभ राशि में, वक्री शुक्र मीन राशि में, शनि मीन राशि में, राहु मीन राशि में, केतु कन्या राशि में और चन्द्रमा मीन मेष वृषभ मिथुन और कर्क राशि में संचरण करेगा.

ग्रहयोगों का प्रभावः-

इस नये संवत् सर में वर्ष का राजा सूर्य है और मंत्री भी सूर्य है जिसके प्रभाव से देश की राजनीति में आपसी सामंजस्य तो अच्छा रहेगा परन्तु समाज हित पर कम ध्यान और स्वार्थ परख अधिक रहेगा. पश्चिमोŸार भारत और तटीय प्रदेशों में यत्र तत्र बादल चाल, आँधी, तूफान का योग है.

पर्व/व्रत/त्यौहार:-

रविवार   30   मार्च को  बसंतीय नवरात्रारम्भ घट स्थापन, चन्द्रदर्शन

मंगलवार  01   अप्रैल को विनायकी चतुर्थी व्रत, सौभाग्य सुन्दरी व्रत, गणगौर तीज

बुधवार    02   अप्रैल को रामराज्य महोत्सव, श्री पंचमी,

गुरूवार   03   अप्रैल को स्कंधषष्ठी, अशोकाषष्ठी, सूर्यषष्ठी

शुक्रवार   04   अप्रैल को भानु सप्तमीं

शनिवार   05   अप्रैल को महानिशा पूजा, दुर्गाष्टमी, अशोकाष्टमी, महाष्टमीं,

मेष- अपने मन में चल रहे अन्र्तद्वंद को दूर कर कार्य में जुट जाने का समय है, वरिष्ठों का सहयोग बना रहेगा, आप अपने स्वास्थ्य और सामाजिक स्थिति पर अत्याधिक खर्च करेंगे, व्यवसाय में किसी करीबी मित्र को साझेदार बना सकते हैं, सप्ताह के अंतिम समय स्वास्थ्य में गिरावट संभावना है, श्रम उतना ही करें, जितना आपका शरीर साथ दे.

वृषभ-     व्यापार यात्रा और धार्मिक कार्यो में आपकी रूचि बढ़ेगी, सफलता की ओर कदम बढ़ेगे, कार्य पूर्ण करने में सहयोगी का रवैया आपके प्रति सहयोगात्मक रहेगा, जान पहचान का दायरा बढ़ेगा, आप किसी बड़ी योजना में शामिल हो सकते हैं, परन्ंतु यह आपकी कार्यक्षमता के अनुकूल नहीं होगा, आपको कड़ी मेहनत और योजनाबद्ध तरीके से सफलता मिलेगी.

मिथुन-    सप्ताह आपका काफी उतार चढ़ाव वाला रहेगा, कार्य की व्यस्तता रहेगी, अधिकारियों से तालमेल बनाकर आगे बढ़े. सामाजिक क्षेत्र में सक्रिता बढे़गी, व्यापार में कुछ नये साझेदारों को शामिल कर सकते हैं, किसी करीबी मित्र या रिश्तेदार का सहयोग मिलेगा, सप्ताह के अन्त में अति विश्वास आपको संकट में डाल सकता है.

कर्क- सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिस कार्य में हाथ डालेंगे, सफलता मिलेगी, वित्तीय स्थिति पहले से बेहतर होगी, परन्त आप अवसरों को गंवा सकते हैं, कैरियर और सामाजिक स्थिति में सुधार होगा, नये वाहन की योजना बन सकती है, सप्ताहान्त में सोच समझकर और कार्यक्षमता के अनुरूप कार्य होगा, घरेलू वातावरण खुशनुमा रहेगा, मनोरंजक यात्रा होगी.

सिंह- अपनों के व्यवहार से खिन्नता होगी, घरेलू मामलों में विपरीत स्थिति का सामना करना पडे़ेगा, सप्ताह के प्रारंभ में महत्व के कार्य करने की बजाय, रोजमर्रा की दिनचर्या ही निभाने का प्रयास करें, व्यवसाय में आप किसी अपरिचित पर अत्याधिक विश्वास न करें, स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा, आप बच्चों के लिये कुछ हद तक परेशान रह सकते हैं.

कन्या-    कार्यस्थल पर आपकी योग्यता और कार्य के उचित मान सम्मान मिलेगा, अपनी बात मनवाने के लिये संघर्ष करना पडे़ेगा, यह सप्ताह कैरियर की दृष्टि से मनोवांछित साबित होगा. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी, मानसिक असंतुलन किसी प्रकार का कष्ट अथवा घरेलू परेशानी से बचें. दाम्पत्य जीवन में सुख समृद्धि का भाव कायम रहेगा. कारोबार में ईमानदारी से ध्यान दें.

तुला- व्यापारिक और कैरियर की दृष्टि से समय महत्वपूर्ण रहेगा, वि़द्यार्थी पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में व्यस्त रहेंगे, बच्चों की भावनाओं का ध्यान रखें, सप्ताह के मध्य महत्वपूर्ण निर्णय लेना पडे़ेगा, व्यवसाय के क्षेत्र में विरोधियों से सतर्क रहें, किसी करीबी मित्र के साथ दूर दराज की यात्रा पर जा सकते हैं, पुराना पैसा मिलने का योग है.

वृश्चिक-   प्रगति की दिशा में आगे बढ़ेंगे, अपनी योग्यता और सामथ्र्य का उपयोग सफलता पाने के लिये करेंगे, आपके व्यवहार और सोच में व्यापक बदलाव आ सकता है, जमकर जायजाद की खरीद बिक्री और ऋण के लेनदेन से लाभ होगा, राजनेता अपने हित की रक्षा के लिये प्रयास करेंगे, जीवनसाथी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, गुमी वस्तु मिलने का योग है.

धनु- कार्यक्षेत्र में कैरियर में बड़ी सफलता मिलेगी, जिससे हर क्षेत्र में आप अपने को खास और विशिष्ट स्थिति में पायेंगे, व्यवसायिक साझेदारों से सावधानी रखें, महत्वपूर्ण निर्णय होंगे, जीवनसाथी का सहयोग कार्यक्षेत्र में नई संभावना देता है, नई सोच व कार्यशैली लाभकारी सिद्ध होगी, मांगलिक कार्यो पर विचार होगा.

मकर-   आप अच्छी तरह सोच विचार कर ही अपनी प्राथमिकतायें तय करेंगे, परस्पर विचारों का आदान प्रदान करने से अच्छी बात बन सकती है, अतिरिक्त जिम्मेदारियों का बोझ उठाना पडे़गा, विशिष्टजनो से आपकी प्रशंसा होगी, भूमि और घर खरीद बिक्री फायदेमंद रहेगी, सामाजिक सक्रियता बढे़गी, व्यापार एवं राजकीय कारणों से की गई यात्रा में बेहतर परिणाम मिलेंगे.

कुम्भ-    साझेदारियों के साथ व्यक्तिगत संबंध भी मजबूत होंगे, काननी मामले में प्रापर्टी संबंधी विवाद आसानी से सलझ सकते हैं,जान पहचान का दायरा बढे़गा, नौकरी पेशा लोगों की पदोन्नति संभव है, कार्यक्षेत्र में आप संतुष्ट रहेंगे, अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें, घर परिवार में मांगलिक कार्य की योजना बनेगी, बुजुर्गो के स्वास्थ्य पर ध्यान दें.

मीन- सोच समझकर ही आप आगे बढ़ना चाहेंगे, आप पूरे होश एवं जोश के साथ कार्य में जुट जायेंगे, भविष्य में लाभ की योजनाओं की शुरूआत हो सकती है अनुसंधान एवं कला के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. उच्च पदस्थ लोगों के साथ सामूहिक कार्य में भाग लेंगे, जीवनसाथी और बच्चों को आपसे अपेक्षायें बढ़ेंगीं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button