कश्मीर में शांति लाने के लिए जम्मू कश्मीर के लोगों और पाक के साथ वार्ता जरूरी:महबूबा

रामबन/ जम्मू.  पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को एक बार फिर भाजपा सरकार से जम्मू कश्मीर के लोगों और पाकिस्तान के साथ वार्ता करने की अपनी अपील दोहराई. उन्होंने कहा कि जब तक कश्मीर मुद्दे का हल नहीं होगा, क्षेत्र में शांति नहीं आएगी. जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने अगले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सत्ता हासिल करने की कोशिश को नाकाम करने के लिए लोगों से गुपकर गठबंधन को वोट देने की अपील की. गठबंधन में नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी शामिल हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर पिछले 70 वर्षों से एक समाधान का इंतजार कर रहा है…कश्मीर मुद्दे का हल होने तक क्षेत्र में शांति नहीं आएगी और इसके लिए जम्मू कश्मीर के लोगों और पाकिस्तान के साथ वार्ता करना जरूरी है. ’’ रामबन में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीडीपी जानना चाहती है कि ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी दोनों ने पाकिस्तान की यात्रा की थी, लेकिन जब हम (पड़ोसी देश के साथ वार्ता करने की बात करते हैं तो) उन्हें (भाजपा को) घबराहट क्यों महसूस होती है.

’’ महबूबा ने अनुच्छेद 370 को हटा कर भाजपा के हर चीज ठीक कर देने के दावे का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यदि उनका दावा सही है तो कश्मीर में 10 लाख सैनिक तैनात करने की क्या जरूरत है?’’ ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों का ध्रुवीकरण करने के लिए इसका प्रचार कर रही है. उन्होंने तंज करते हुए कहा, ‘‘इसके बजाय, पिछले आठ वर्षों में कश्मीरी पंडितों का पुनर्वास कराने की भाजपा द्वारा कोशिश बेहतर रहती. ’’

Back to top button

देश को किस नाम से संबोधित करना चाहते है भारत या इंडिया?

View Results

Loading ... Loading ...

This will close in 60 seconds