तापमान फिर 40 डिग्री, बस्तर में हल्की बारिश के संकेत
रायपुर. छत्तीसगढ़ का मौसम काफी गर्म है. सूर्य एक बार फिर आग उगलने लगा है. तापमान में वृद्धि के साथ रात भी गर्म हो गई है. अप्रैल में मई जैसी गर्मी से लोग हलाकान हैं. सुबह 10-11 बजे ही सूर्य तपने लगता है. दिनभर की तपिश के बाद शाम- रात तक उमस रहती है. मौसम केंद्र ने बुधवार को अधिकतम तापमान रायपुर में 40, बिलासपुर में 41, पेण्ड्रारोड में 40.3, राजनांदगांव में 41, दुर्ग में 39.4, अंबिकापुर में 39 और जगदलपुर में 36.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया. पिछले 24 घंटे में जगदलपुर में 18.2 मिलीमीटर बारिश हुई. इसलिए वहां का मौसम कुछ ठंडा रहा. प्रदेश में बाकी स्थानों
पर भारी गर्मी रही. रात को भी पारा धीरे-धीरे चढ़ रहा है. पिछली रात रायपुर का न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री था.