देश के गरीबों, मध्यम वर्ग की उम्मीदों को पूरा करने वाला है बजट: भूपेंद्र पटेल

अहमदाबाद. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बजट देश के गरीबों, वंचितों और मध्यम वर्ग को विकास के नये अवसर देकर उनकी उम्मीदों और अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है. पटेल ने कहा कि बजट ‘‘अमृत काल’’ में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को ‘‘मूर्त रूप देता है.’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सात पहलुओं-समावेशी विकास, अंतिम छोर तक सुविधा पहुंचाना, बुनियादी ढांचा और निवेश, हरित विकास, युवा शक्ति, वित्तीय क्षेत्र और देशवासियों की क्षमता का इस्तेमाल करते हुए, यह बजट भारत के विकास को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएगा.’’

पटेल ने कहा, ‘‘अमृत काल में भारत को एक “विकसित राष्ट्र” बनाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को मूर्त रूप देने, देश के गरीबों, वंचितों, मध्यम वर्ग को विकास के कई नवीन अवसर देकर उनकी आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा करने वाला बजट पेश करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को बधाई.’’

भाजपा नेताओं ने बजट को सर्व समावेशी व सर्वजन हिताय बताया

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई के नेताओं ने केंद्रीय बजट को सर्व समावेशी एवं सर्वजन हिताय वाला बताते हुए इसका स्वागत किया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि बजट समावेशी विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम है वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि इस बजट से मध्यम और वंचित वर्ग की उम्मीदों को पूरा करने की पहल की गई है.

राजे ने बुधवार को पेश बजट पर प्रतिक्रिया में कहा, ‘यह बजट सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय है, जो समावेशी विकास की दिशा में देश के लिए एक ऐतिहासिक कदम है.’ उन्होंने एक बयान में कहा कि बजट में जहां एक ओर देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में तब्दील करने के लिए पूंजीगत व्यय में 33 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए इसे सकल घरेलू उत्पाद के 3.3 प्रतिशत के स्तर तक ले जाया गया है, वहीं दूसरी ओर कल्याणकारी खर्चों में भी वृद्धि की गई है.

उन्होंने कहा कि यह बजट पूरी तरह से किसान, महिला, नौकरी-पेशा, व्यापारी और युवाओं सहित सभी वर्गों की खुशहाली को सर्मिपत है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनियां ने कहा, ‘मोदी सरकार का यह बजट सर्व समावेशी है, बजट से भारत के मध्यम और वंचित वर्ग की उम्मीदों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पूरा करने की बड़ी और सकारात्मक पहल की है.’

उन्होंने कहा,’मोदी सरकार का सप्तऋषि की कल्पना करते हुये देश के बुनियादी विकास से हरित विकास तक, वंचितों के उत्थान से लेकर नौजवानों के कल्याण की कल्पना तक, यह जनकल्याणकारी बजट है, देश के प्रत्येक वर्ग को और मजबूती देगा.’ उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया.

पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि यह बजट संपूर्ण देश के हर वर्ग के व्यक्ति को लाभान्वित करने वाला और आगे बढाने वाला है. उन्होंने कहा, ‘ देश अभी 5वीं बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरा है. निकट भविष्य में यह और आगे के पायदान पर बढ़ेगा, इस बजट के प्रावधानों से स्पष्ट होता है. यह बजट बहुत ही स्वागत योग्य है.’

वित्त मंत्री ने समावेशी, सर्वस्पर्शी और हर वर्ग को लाभान्वित करने वाला बजट पेश किया : अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ंिसह ठाकुर ने आम बजट को समावेशी, सर्वस्पर्शी और हर वर्ग को लाभान्वित करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पंच प्रण से प्रेरित इस बजट के सात आधार नये भारत-आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की बुनियाद बनेंगे. ठाकुर ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत आम बजट अमृतकाल का पहला बजट है, जो पिछले बजट में खड़ी की गई नींव पर आधारित है.

सूचना प्रसारण मंत्री ने अपने बयान में कहा, ‘‘ समावेशी विकास व दूरगामी नीतियों के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर चलते हुए उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है. मोदी सरकार के पिछले बजटों के प्रावधानों से ही आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के साथ सबसे ज्Þयादा विकास दर से आगे बढ़ने वाला देश बना है. ’’ उन्होंने कहा कि यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ साथ आजादी के अमृत काल यानी 75वें वर्ष से लेकर आजादी के 100वें वर्ष तक विकसित भारत का खाका भी प्रस्तुत करता है.

ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के पंच प्रण से प्रेरित इस बजट के सात आधार ‘सप्तऋषि’ अर्थात समावेशी विकास, वंचितों को वरीयता, बुनियादी ढांचे और निवेश, क्षमता विस्तार, हरित विकास, युवा शक्ति, वित्तीय क्षेत्र.. नये भारत-आत्मनिर्भर भारत निर्माण की बुनियाद बनेगा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की युवाशक्ति का इस बजट में विशेष ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0, नेशनल अप्रेंटिस स्कीम के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के तहत 47 लाख युवाओं को आर्थिक सहायता, युवाओं को कौशल सम्पन्न बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया अंतरराष्ट्रीय केंद्र की स्थापना, एकीकृत स्किल इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म, छोटे-मझोले उद्यमों को बिना गारंटी के दो लाख करोड़ रुपये तक के क्रेडिट जैसे प्रस्ताव युवाओं के सपनों को नई उड़ान देंगे.
ठाकुर ने कहा, ‘‘ अंत्योदय ही हमारा लक्ष्य है और हम ऐसे भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं जहां महिलाओं, किसानों, श्रमिकों, अनुसूचित जाति-जनजाति समुदाय समेत सभी के हित सुनिश्चित हों, सब विकास के भागीदार बनें.’’

Related Articles

Back to top button