पूरा देश 22 जनवरी को एकजुट था: भागवत

लातूर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि 22 जनवरी को जब अयोध्या मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई, तब पूरा देश एकजुट था. भागवत ने कहा, “हमारे कार्यकर्ता कहा करते हैं कि जात-पात जैसे कारकों की वजह से हिंदुओं में एकता लाना कठिन काम है.” उन्होंने कहा, ”लेकिन (इस साल) 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच पूरा देश एकजुट था.”

उन्होंने लातूर शहर में विवेकानंद मेडिकल फाउंडेशन और रिसर्च सेंटर में कैंसर देखभाल केंद्र का उद्घाटन करने के बाद यह कहा. इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, पद्म भूषण से सम्मानित डॉ. अशोक कुकड़े और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button