‘द केरला स्टोरी’: विवाद बढ़ने के बीच उप्र और उत्तराखंड में फिल्म को कर मुक्त करने की घोषणा

उत्तराखंड में 'द केरला स्टोरी' कर मुक्त होगी: सतपाल महाराज

नयी दिल्ली/लखनऊ/देहरादून.  धर्मांतरण पर आधारित एवं राजनीतिक विमर्श को ध्रुवीकृत करने वाली फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मंगलवार को कर मुक्त कर दिया गया. वहीं, कुछ विपक्षी दलों के नेताओं ने फिल्म में नफरत को कथित तौर पर बढ़ावा दिये जाने को लेकर इसकी आलोचना की है. .

उत्तराखंड में ‘द केरला स्टोरी’ कर मुक्त होगी: सतपाल महाराज

उत्तराखंड के पर्यटन और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि विवादित फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ राज्य में कर मुक्त होगी. अदा शर्मा अभिनीत यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म केरल से हजारों महिलाओं के कथित रूप से लापता होने से जुड़ी घटनाओं से संबंधित है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे केरल की महिलाओं को इस्लाम कबूलने पर मजबूर किया गया और आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने उन्हें भर्ती किया.

Related Articles

Back to top button