‘एक देश, एक मतदाता सूची’ की व्यवस्था हो: भाजपा सांसद

नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद विनोद कुमार सोनकर ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि ‘एक देश, एक मतदाता सूची’ की व्यवस्था होनी चाहिए जो राष्ट्र और लोकतंत्र के हित में होगा. उन्होंने सदन में नियम 377 के तहत यह मांग की.

सोनकर ने कहा, ‘‘विभिन्न चुनावों के लिए अलग मतदाता सूची बनाने में सरकार का खर्च होता है…नागरिकों में भ्रम भी फैलता है. जनता में अविश्वास पैदा होता है जिससे लोकतंत्र कमजोर होता है.’’ उन्होंने सरकार से आग्रह किया, ‘‘प्रधानमंत्री जी ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की बात की है. उसी तरह एक ‘देश एक, मतदाता सूची’ होनी चाहिए. यह देश और लोकतंत्र के हित में रहेगा.’’

Related Articles

Back to top button