दलित महिला से दुष्कर्म की घटना नहीं हुई: पुलिस

जयपुर. राजस्थान पुलिस ने दावा किया है कि धौलपुर की घटना में 26 साल की विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म नहीं हुआ, बल्कि आरोपियों ने उससे केवल मारपीट की थी। घटना 16 मार्च की है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि जब वह खेत से लौट रही थी तो कुछ लोगों ने उसे और उसके पति को मारा पीटा था। महिला के पति ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन दो आरोपियों ने पीड़िता के बच्चों के सामने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया।

धौलपुर के पुलिस उपाधीक्षक (एसपी) एस आर मीणा ने मंगलवार को कहा, ‘‘सभी पहलुओं को देखते हुए, हमारी जांच में निष्कर्ष निकला है कि सामूहिक दुष्कर्म की कोई घटना नहीं हुई थी और महिला के साथ केवल मारपीट की गई थी।’’ पीड़िता ने इस संबंध में कंचनपुर थाने में मामला दर्ज कराया था, जिसमें छह लोगों को आरोपी बनाया गया है। महिला का बयान दर्ज कर उसकी चिकित्सकीय जांच कराई गई। अधिकारी ने कहा कि आरोपी महिला के गांव के ही निवासी हैं और उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button