संप्रेक्षण गृह से तीन अपचारी बालक फरार

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में शासकीय बाल संप्रेक्षण (सुधार) गृह से तीन अपचारी (अपराध के आरोपी) बालक फरार हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बरोंडा बाजार स्थित शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह से तीन अपचारी बालक मंगलवार तड़के दीवार फांदकर फरार हो गए, उनकी उम्र 15 से 17 वर्ष है.

उन्होंने बताया कि सुबह जब संप्रेक्षण गृह के अधिकारियों को अपचारी बालकों के भागने की जानकारी मिली तब उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस दल को घटनास्थल भेजा गया तथा मामले की जांच शुरू की गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों बच्चे महासमुंद जिले के सरायपाली, सांकरा और महासमुंद शहर के निवासी हैं तथा पिछले कुछ समय से चोरी और छोटे-मोटे अपराधों के आरोप में बाल संप्रेक्षण गृह में थे.

उन्होंने बताया कि तीनों अपचारी बालकों में से एक बालक तीसरी बार संप्रेक्षण गृह से फरार हुआ है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने बालकों की खोज शुरू कर दी है तथा उनके निवास स्थान के करीब के थानों को सूचना दे दी गई है. वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है.

Back to top button