गुरूवार 17 अप्रैल 2025: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष- भावनाओं पर काबू रखें, लोग मजाक उड़ायेंगें, कौटुम्बिक सुख एवं दायित्वों की पूर्ति होगी, महत्वपूर्ण कार्य आसानी से पूरा होगा, महत्वपूर्ण व्यक्ति से मिलने का योग है.

वृषभ- मामूली बात से करीबी रिश्ते में गलतफहमी हो सकती है, कामकाज के प्रति रूचि बनी रहेगी, शुभ समाचार मिलेगा, नियमितता का ध्यान रखें.

मिथुन- सकारात्मक सोच से उलझे मामले सुलझेंगे, आर्थिक कार्यों में शिथिलता रहेगी, शारीरिक अस्वस्थ्यता रह सकती है, सोचे हुये कार्यों में विलंब होगा.

कर्क- अधिकारियों के आदेश की अवहेलना न करें, प्रयास करने से इच्छित कार्य बनेंगे, रक्त संबंधियों में मधुरता आयेगी, परिश्रम की अधिकता रहेगी.

सिंह- सहकर्मियों के असहयोग से तनाव बढ़ सकता है, प्रापर्टी सम्बन्धी कार्यों में परिश्रम करना होगा, लेन-देन में सतर्कता वांछनीय है.

कन्या- विरोधियों से निपटने कूटनीति से काम लें, शिक्षा संतान के कार्यों में सफलता मिलेगी, अनावश्यक विवादों को टालें, न्यायालयीन कार्यों में सफलता मिलेगी.

तुला- सोच समझकर नये कार्य में हाथ ड़ालें, चिन्ता दूर होगी, नियोजित कार्यों में इच्छानुसार सफलता मिलेगी, दूर-दराज की यात्रा हो सकती है.

वृश्चिक- आप जिसे घाटे का सौदा समझ रहे हैं, उसमें अच्छा लाभ होगा, संतान को सफलता मिलेगी, कामकाज में विलंब होगा, मित्रों का सहयोग मिलेगा.

धनु- पारिवारिक कलह दूर करने में सफलता मिलेगी, वरिष्ठ लोगों का सहयोग रहेगा, शारीरिक शिथिलता रहेगी, प्रियजनों का सहयोग रहेगा.

मकर- टकराव आपसी बातचीत से सुलझ सकता है, उच्च अध्ययन का निर्णय होगा, भाग्यवर्धक प्रयासों में सफलता मिलेगी, निजी योजनाओं में सफलता मिलेगी.

कुम्भ- साझेदारी में नयी योजना शुरू हो सकती है, नये मित्र बनेंगे, उच्चाधिकारियों के सहयोग से आजीविका सम्बन्धी प्रयासों में सफलता मिलेगी.

मीन- कारोबारी विस्तार की योजना बनेगी, लाभकारी अवसर सामने आयेगें, पुराना विवाद दूर होगा, महत्वपूर्ण कार्य बनेगा.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में यात्रा होगी. पद एवं स्थान परिवर्तन के योग है. शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ेगा. भौतिक सुख प्राप्त होगा. उत्तरदायित्वों को सम्हालना पडेगा. वर्ष के मध्य में व्यापार के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. यात्रा में कष्ट होगा. वर्ष के अन्त में मित्रों से विवाद एवं मतभेद हो सकते है . आय में सुधार होगा. भाईयों का सहयोग रहेगा. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों के लिये रचनात्मक प्रयास सार्थक होंगे. भौतिक सुख मेंवृद्धि होगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को व्यस्तता रहेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को व्यापार में अस्थिरता रहेगी. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को उन्नति होगी. कर्क राशि के व्यक्तियों को लाभ के योग है. सिंह राशि के व्यक्तियों को परिश्रम अधिक करना होगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को शत्रु पर विजय मिलेगी. अध्ययन में रूचि रहेगी.

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक गंभीर एवं स्वाभिमानी, यात्रा और मनोरंजन का शौकीन होगा, माता पिता को जीवन में सुख रखेगा, नौकरी के क्षेत्र में सफलता मिलेगी, भाग्योदय जन्म स्थान से दूर होगा.

व्यापार भविष्य:-
वैशाख कृष्ण चतुर्थी को ज्येष्ठा नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी में 20 से 30 रूपये की तेजी होगी, रूई कपास में घट-बढ़ होगी, चावल आदि के भाव में समानता रहेगी. चना, जौ के भाव में समता रहेगी. भाग्यांक 8176 है.

पंचांग:-
रा.मि. 27 संवत् 2082 वैशाख कृष्ण चतुर्थी गुरूवासरे दिन 12/1, ज्येष्ठा नक्षत्रे रातअंत 5/5, वरीयान योगे रात 10/8, बालव करणे सू.उ. 5/40 सू.अ. 6/20, चन्द्रचार वृश्चिक रातअंत 5/5 से धनु, शु.रा. 8,10,11,2,3,6 अ.रा. 9,12,1,4,5,7 शुभांक- 0,3,7.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button