गुरूवार 6 फरवरी 2025: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष- सामाजिक विवादों से बचने का प्रयास करें. मान सम्मान की प्राप्ति होगी. प्रसन्नता रहेगी. निजी पुरूषार्थ बना रहेगा. यश प्राप्त होने का योग है.
वृषभ- शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के योग है. यश मान सम्मान प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. दूर दराज की यात्रा करते समय सावधानी बांछनीय है.
मिथुन- श्रम एवं प्रयास करने पर सफलता मिलेगी. आमोद प्रमोद के अवसर प्राप्त होंगे. निजी दायित्वों का लाभ प्राप्त होगा. सुख, संयम बना रहेगा.
कर्क- परिजनों पड़ोसियों या अन्य किसी से व्यर्थ की सलाह लेना कष्टप्रद रह सकता है. स्वयं के बुद्धि विवेक से काम लें. परिश्रम दौड़धूप होगी.
सिंह- शारीरिक सुख एवं मानसिक दृष्टि से संतोष का अनुभव होगा. यश मान सम्मान प्राप्त होगा. सुख सामान्य एवं अच्छा रहेगा. संयम रखें.
कन्या- पारिवारिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. समय अनुकूल एवं लाभप्रद रहेगा. वाद विवाद को टालें. अच्छे समय का लाभ अवसर के अनुरूप प्राप्त करें.
तुला- स्वास्थ्य में सुधार होगा. नवीन योजनाओं का विकास होगा. कुछ नये समाचार मिलेंगे. मानसिक प्रसन्नता में वृद्धि होगी. संयम रखें.
वृश्चिक- राजकीय कार्यो में सफलता मिलेगी. महत्वपूर्ण दायित्वों की पूर्ति होगी. मन मुताबिक सफलता मिलेगी. नियमितता बनी रहेगी. संयम रखें.
धनु- आज का दिन शुभ एवं अनुकूल रहेगा. आर्थिक संसाधनों में वृद्धि होगी. शारीरिक मानसिक शांति और संतोष बना रहेगा.
मकर- अनावश्यक कार्यो पर खर्च होगा. कामकाज में बाधायें आ सकती है. पूज्य व्यक्ति की सलाह लाभदायक रहेगी. मन में विशेष संतोष रहेगा.
कुम्भ- पराक्रम में वृद्धि होगी. नये कार्यो के प्रति विशेष रूचि रहेगी. किये गये प्रयासों में लाभ प्राप्त होगा. नियमितता बनी रहेगी. सलाहलाभप्रद रहेगी.
मीन- आर्थिक समस्या का सरलता से समाधान होगा. पूज्य व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. मानसिक अस्थिरता रह सकती है. कामकाज पूर्ण होगा.
व्यापार भविष्य:-
माघ शुक्ल नवमीं को कृतिका नक्षत्र के प्रभाव से गुड़ खांड, शक्कर सरसों, अरंडी, सोयाबीन, पामोलिन आदि तिलहन में तेजी होगी. गेहॅू, जौ चना, अनाज, पर नरमीं रहेगी. नीचे के भाव सम रहेंगे. उसी में तेजी होगी. भाग्यांक 2698 है.
पंचांग:-
रा.मि. 17 संवत् 2081 माघ शुक्ल नवमीं गुरूवासरे रात 12/27, कृतिका नक्षत्रे रात 9/13, ब्रह्म योगे रात 8/35, बालव करणे सू.उ. 6/31 सू.अ. 5/29, चन्द्रचार वृषभ, शु.रा. 2,4,5,8,9,12 अ.रा. 3,6,7,10,11,1 शुभांक- 4,6,0.
आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक शरीर से दुबला पतला किन्तु लबे कद का फुर्तीला स्वाभाव का बुद्धिमान और चतुर व्यवहारकुशल परिश्रमी होगा. स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा. ज्वर निमोनिया आदि से 5 वर्ष की आयु तक तकलीफ उठायेगा. बाद में बालक स्वस्थ्य रहेगा. यात्राप्रिय एवं मनोरंजन का शौकील होगा.
आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में मित्रों व भाईयों का सहयोग रहेगा, मानसिक प्रसन्नता रहेगी. व्यापार में लाभ होगा, मान सम्मान में वृद्धि होगी. वर्ष के मध्य में पारिवारिक सुख रहेगा. विवादों से बचें. वाणी में कठोरता तथा क्रोध में वृद्धि होगी. व्यय और संतान की चिन्ता से मन व्यथित रहेगा. वर्ष के अन्त में धार्मिक कार्यो की रूपरेखा पर विचार होगा, शत्रु पक्ष परास्त होगा. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को वाणी में कठोरता तथा मन मं चिड़चिड़ापन रहेगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को व्यय और नुकसान से कष्ट होगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को मित्रों तथा सहयोगियों का सहयोग रहेगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को परिश्रम अधिक करना होगा.मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को पारिवारिक मामलों में खिन्नता रह सकती है. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को सदुपयोग होगा. सिंह राशि के व्यक्तियों को कामकाज में सहयोग मिलेगा.
मुख्य व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
गुरू ता. 06 महानंदा नवमीं, कवि प्रदीप जयंती,