शुक्रवार 5 जुलाई 2024 : जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष– श्रेष्ठजनों की सहायता से भाग्योदय का अवसर मिलेगा, महत्वपूर्ण कार्यों में यश प्राप्त होगा, सुख समृद्धि में वृद्धि होगी, कार्य योजना पूर्ण होगी.

वृषभ– शुभ समाचार मिलने का योग है, रूका पैसा मिलने से प्रसन्नता होगी, नौकरी संबंधी प्रयासों के लिये दिन अनुकूल एवं शुभ रहेगा, मित्रता उपयोगी रहेगी.

मिथुन– गलतियां सुधारकर आगे बढेंÞ, सफलता की राह आसान बनेगी, धार्मिक कार्यों की पूर्ति होगी, सुख सम्मान एवं वैभव की वस्तुओं की प्राप्ति होगी, योजनाओं का विस्तार होगा.

कर्क– नए संपर्कों का लाभ मिलेगा, धार्मिक यात्रा का योग है, स्त्री संतान के प्रति चिन्ता रहेगी, पारिवारिक सुख में कमी आयेगी.

सिंह– कानूनी मसले सुलझेंगे, लेनदेन के मामले में अवरोध आ सकता है, कामकाज के प्रति अरूचि रहेगी, आलस्य को त्यागें, व्यवसायिक समस्या का समाधान होगा.

कन्या– मामूली बात पर कहा सुनी हो सकती है, अधिक भरोसे में कार्य करना अच्छा नहीं है, व्यवसाय के स्वरूप में परिवर्तन होगा, शत्रुओं के कारण दौड़धूप बढेÞगी.

तुला– नए काम की रूपरेखा बनेगी, अधिकारियों का सहयोग न मिलने से परेशानी होगी, बौद्धिक क्षमता अस्थिरता दूर होगी, मित्रों से वैचारिक मत•ोद होगा.

वृश्चिक– हौसले के बल पर कठिन कार्यों में सफलता मिलेगी, सुख समृद्धि में अ•िावृद्धि होगी, मित्रों सेसहयोग प्राप्त रहेगा, वाहन चलाते समय सावधानी वांछनीय.

धनु– जो लोग आपसे नाराज चल रहे हैं, उनका अच्छा सहयोग मिलेगा, श्रम एवं प्रयास करते समय सावधानी रखें, लाभ प्राप्त होगा, अनायास विवाद की स्थिति से बचने की कोशिश करें.

मकर– मानसिक तनाव व आलस्य से छुटकारा मिलेगा, दूसरों के मामले में दखल न दें, आर्थिक समस्याओं का सरलतासे समाधान होगा, पारिवारिक सुख की प्राप्ति होगी.

कुम्भ- भावनात्मक संबंधों में चल रहे गतिरोध से निराशा होगी, दैनिक कार्यों में नियमितता आयेगी, स्वास्थ्य सुखद एवं उत्साहवर्धक रहेगा.

मीन– आपको नई जिम्मेदारी संभालना पड़ेगी, आपसी सहयोग में कमी होगी, व्यवसाय में अधिक प्रयास करने से सफलता मिलेगी, मित्रों कुटुम्बियों से विवाद होगा.

व्यापार भविष्य:-

आषाढ़ कृष्ण अमावस्या को आर्द्रा नक्षत्र के प्रभाव से कपास, सूत, में मंदी के बाद तेजी का रूख बना रहेगा. तिल, तेल, अरंडी, लोहा, तांबा, पीतल, सरसों, के भाव में स्थिति सामान्य रहेगी. भाग्यांक 3987 है.

आज जन्म लिये बालक का फल:-

आज जन्म लिया बालक महत्वाकांक्षी, दार्शनिक, विनम्र भाव का होगा, कला साहित्य लेखन एवं मनोरंजन में रूचि रहेगी, जन्म स्थान से दूर भाग्योदय होगा. यात्रा इनके लिये सदैव लाभकारी रहेगी. इनके मित्रों की संख्या सीमित होगी. सम्पादन के कार्य में सफलता मिलेगी.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-

वर्ष के प्रारंभ में मित्रों व भाइयों के सहयोग से राजनैतिक लाभ होगा. सुखद यात्रा का योग है. वर्ष के मध्य में वाहन का सुख प्राप्त होगा. ख्याति एवं राजकीय सम्मान की प्राप्ति होगी. वर्ष के अन्त में शिक्षा में व्यवधान आयेगा. आर्थिक कमी के कारण योजनायें बाधित होंगी. मित्र के कारण हुए विवाद से भागदौड़ रहेगी. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को मित्रों व भाइयों से राजनैतिक लाभ होगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को आर्थिक एवं मानसिक परेशानी से राहत मिलेगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को ख्याति प्राप्त होगी. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को विशेष सतर्कता वांछनीय. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को वाहनादि का सुख मिलेगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को आर्थिक समस्या का समाधान होगा. तुला और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को सावधानी रखनी चाहिये.

पंचांग:-

रा.मि. 14 संवत् 2081 आषाढ़ कृष्ण अमावस्या भृगुवासरे रात 3/44, आर्द्रा नक्षत्रे रातअंत 4/19, वृद्धि योगे प्रात: 6/7 तदुपरि धु्रव योगे रातअंत 4/44, चतुष्पाद करणे सू.उ. 5/14 सू.अ. 6/46, चन्द्रचार मिथुन, पर्व- स्रानदान श्राद्ध अमावस्या, शु.रा. 3, 5, 6, 9, 10, 1 अ.रा. 4, 7, 8, 11, 12, 2 शुभांक- 5, 7, 1.

Related Articles

Back to top button