रोजगार मेले में आज 71 हजार युवाओं को ऑफर लेटर, PM मोदी बोले- नौजवान इस देश की बड़ी ताकत

नई दिल्ली: 10 लाख रोजगार योजना के तहत आज रोजगार मेले में देश के करीब 71 हजार युवाओं को ऑफर लेटर मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को रोजगारनई मेले में देश के करीब 71 हजार युवाओं को ऑफिर लेटर सौंपा. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सरकार युवाओं को नौकरी देने के लिए गंभीर है.

रोजगार मेला के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से डबल फायदा होगा. पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के 45 शहरो में 71000 से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं. यह हजारो घरों में खुशहाली के नए दौर की शुरूआत है. आज का ये विशाल रोज़गार मेला दिखाता है कि सरकार किस तरह सरकारी नौकरी देने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है. तो चलिए जानते हैं.

-भारत आज सर्विस एक्सपोर्ट के मामले में विश्व की एक बड़ी शक्ति बन गया है. अब एक्सपर्ट भरोसा जता रहे हैं कि भारत विश्व का मैनुफैक्चरिंग पावरहाउस भी बनेगा.

-कर्यमोगी भारत ट्रेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म लॉन्च हुआ है, उसमें कई तरह के ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध हैं. इसका फायदा जरूर लीजिएगा. इससे आपकी स्किल भी अपग्रेड होगी और भविष्य में आपको आपके करियर में भी इसका लाभ होगा.

-भारत जैसे युवा देश में हमारे करोड़ों नौजवान इस राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत हैं. अपने युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा, राष्ट्र निर्माण में ज्यादा से ज्यादा उपयोग में आए, इसे केंद्र सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है.

-आपको यह नई जिम्मेदारी एक खास दौर में मिल रही है. देश अमृत काल में प्रवेश कर गया है. हम नागरिकों ने इस अवधि में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है. इस संकल्प को सिद्ध करने के लिए आप देश के ‘सारथी’ बनेंगे

-दुनिया भर के विशेषज्ञ भारत के विकास पथ के बारे में आशावादी हैं. भारत में युवाओं के लिए नए अवसर पैदा हो रहे हैं. युवा हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत हैं.

Related Articles

Back to top button