
Tractor Sales: ट्रैक्टर पर जीएसटी घटने और त्योहारों के सीजन में बढ़ी मांग के चलते सितंबर में ट्रैक्टरों की बिक्री ने अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।
ट्रैक्टर एंड मेकनाइजेशन एसोसिएशन (TMA) के आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर महीने में घरेलू बाजार में 1.46 लाख से ज्यादा ट्रैक्टर बिके। इससे पहले अक्तूबर 2024 में 1,44,675 ट्रैक्टर बिके थे, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा था।
सरकार ने 22 सितंबर से जीएसटी में कटौती की थी। अब ट्रैक्टर पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर सिर्फ 5 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं 1,800 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाले रोड ट्रैक्टरों (जो खेतों से सामान ढोने के काम आते हैं) पर टैक्स 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है।
सितंबर में हुई इस रिकॉर्ड बिक्री से सालभर की ग्रोथ को भी जबरदस्त बढ़ावा मिला है। जनवरी से सितंबर 2025 के बीच कुल 7.61 लाख ट्रैक्टर बिके, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा है। विशेषज्ञों का मानना है कि दिवाली के सीजन में मांग और बढ़ेगी और वार्षिक बिक्री पहली बार 10 लाख यूनिट का आंकड़ा पार कर सकती है।
इस साल मानसून सामान्य से बेहतर रहा है, जिससे खेती-किसानी में तेजी आई है। सितंबर के मध्य तक कुल बारिश लंबी अवधि के औसत का 108 प्रतिशत रही, जो फसल उत्पादन को बढ़ावा दे रही है।
भारत की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने सितंबर में डीलरशिप पर सप्लाई 50 प्रतिशत तक बढ़ा दी। एमएंडएम के फार्म इक्विपमेंट बिजनेस के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, “जीएसटी दर में कटौती से नवरात्रि के 9 दिनों में बिक्री में बड़ा उछाल आया है। साथ ही, खरीफ सीजन का सकारात्मक माहौल और अच्छी बारिश ने भी मांग को बढ़ाया है।”
एस्कॉर्ट्स कुबोटा की बिक्री सितंबर में 49 प्रतिशत बढ़कर 17,800 यूनिट्स तक पहुंच गई। यह कंपनी का अब तक का सबसे अच्छा महीना रहा। वहीं सोनालिका ट्रैक्टर्स ने लगभग 27,800 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल की तुलना में दोगुनी बिक्री है।
ICRA (इकरा) की रिपोर्ट के मुताबिक, “ट्रैक्टर पर जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत करने से मांग और बढ़ने की उम्मीद है, खासकर त्योहारी सीजन में। साथ ही, उद्योग में 1 अप्रैल 2026 से लागू होने वाले नए TREM V उत्सर्जन मानकों से पहले अग्रिम खरीद की संभावना भी जताई जा रही है।”