
पणजी: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने गोवा विधानसभा में अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय के लिए आरक्षण के प्रावधान वाले विधेयक को पारित करने में ‘‘नाकाम’’ रहने को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा।
गोवा राज्य के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधित्व का पुन? समायोजन विधेयक, 2024 पिछले साल अगस्त में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा पेश किया गया था। तृणमूल प्रवक्ता ट्रेजानो डीमेलो ने संवाददाताओं से कहा कि ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस संसद में एसटी समुदाय के लिए राजनीतिक आरक्षण का मुद्दा उठाती रही है।
उन्होंने दावा किया, ‘‘लेकिन भाजपा नेताओं ने हाल में संसद सत्र के दौरान यह दावा करते हुए विधेयक को पारित करने से इनकार कर दिया कि और भी महत्वपूर्ण विधेयक हैं जिन्हें पारित करने की आवश्यकता है। वे विधेयक को पारित करने में नाकाम रहे।’’
उन्होंने कहा कि विधेयक का कोई विरोध नहीं था और इसलिए इसे संसद में आसानी से पारित किया जा सकता था। डीमेलो के अनुसार, तृणमूल सांसद डेरेक ओब्रायन ने कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) के दौरान इस मुद्दे को उठाया था, लेकिन भाजपा ने विचार से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा कि गोवा में एसटी समुदाय के सदस्यों की आबादी अच्छी खासी है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार सिर्फ उच्च वर्ग के लोगों के लिए है।