delhi vidhan sabha result on nb
eci

मंगलवार 14 जनवरी 2025: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष- कुटुम्बीयजनों से विवाद होगा, आर्थिक कार्यो में प्रगति होगी, किसी की जमानत देना कष्टप्रद हो सकता है, परिश्रम अधिक होगा.

वृषभ- जोखिम से बचें, प्रयास सार्थक होगा, विवादों को न बढ़ायें, कार्यो में सफलता मिलेगी, मान सम्मान तथा प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

मिथुन- पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा, मानसिक प्रसन्नता होगी, मांागलिक कार्यो में सफलता मिलेगी, सत्कर्म में खर्च होगा.

कर्क- कानूनी मामलों में सावधानी से निर्णय लें, आत्म विश्वास बढ़ेगा, पुराने कार्य बनेंगे, पुरूषार्थ बना रहेगा,मानसिक संतोष रहेगा.

सिंह- समय पर कार्य पूरा करने में परेशानी होगी, विरोधियों की चालों को समझने का प्रयास करें, उत्पन्न समस्याओं का समाधान होगा, जमीन जायजाद के कार्य बनेंगे.

कन्या- सहूलियत के हिसाब से कार्ययोजना में बदलाव कर लेंगे, अधिकारी आपकी बात से सहमत होंगे, पद का लाभ मिलेगा.

तुला- सामाजिक कार्यो में उपस्थिति नया रंग भर देगी, धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी, राजनैतिक कार्यो में अनुकूलता रहेगी, उच्चाधिकारियों का सहयोग रहेगा.

वृश्चिक- कामकाज में सुधार के लिये दिनरात एक कर देंगे, जरूरी काम के लिये सिफारिश करना पड़सकती है, भाग्यवर्धक समाचार मिलेगा, विवादों को न बढ़ायें.

धनु- भावनात्मक संबंधों मेंमधुरता बढ़ेगी, स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पायेंगे, कुटुम्बियों के सहयोग से कार्यारंभ होगा, सक्रिय राजनीति में स्थान बढ़ेगा.

मकर- कार्यस्थल पर सबकी जिम्मेदारी तय करें, कार्यो में वाछित सफलता मिलेगी, दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा, स्त्री पक्ष की चिन्ता रहेगी.

कुम्भ- न्यायालयीन कार्यो में सफलता मिलेगी, दिनचर्या नियमित रहेगी, कार्यो में सफलता मिलेगी, मनोरंजन में खर्च होगा.

मीन- मित्रों की मदद से बिखरे कार्य समेटने में मदद मिलेगी, सामाजिक मामले में पक्ष मजबूत होगा. अनावश्यक विवादों को टालें.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-

वर्ष के प्रारम्भ में मित्रों के मिलन से मन में प्रसन्नता होगी. व्यस्तता रहेगी. व्यवसायिक मित्रों के सहयोग से आर्थिक योजनायें पूंजी निवेश होगा. वर्ष के अन्त में मित्रों से विवाद हानिकारक रहेगा. आजीविका के क्षेत्र में दौड़धूप करना होगी. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को सामाजिक विवाद होगा. मान-सम्मान के प्रति सचेत रहें. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को आजीविका के क्षेत्र में अत्याधिक भागदौड़ करना होगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों का पूंजी निवेश होगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को मित्रों के सहयोग से आर्थिक वृद्धि होगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को श्रम की अधिकता रहेगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को व्यर्थ विवादित स्थिति से हानि हो सकती है. मकर और कुम्भ राशि के व्यक्तियों को सफलता के योग हैं.

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक बुद्धिमान भाग्यवान एवं दृढ़ निश्चयी होगा,निडर स्वाभाव का, शिक्षा में अग्रणी होगा, माता पिता के प्रति लगाव रहेगा, इसका भाग्योदय जन्मस्थान के पास होता है, अच्छे व्यापार के अवसर भी सामने आयेंगे.

व्यापार भविष्य:-
माघ कृष्ण प्रतिपदा को पुनर्वसु नक्षत्र के प्रभाव से लालमिर्च, केशर, रूई, तांबा, में नरमी होगी, बाद में तेजी होगी, जूट पाट, बारदाना, उड़द, मूग, मोठ के भाव में मंदी होगी, भाग्यांक 2356 है.

पंचांग:-
रा.मि. 24 संवत् 2081 माघ कृष्ण प्रतिपदा भौमवासरे रात 3/20, पुनर्वसु नक्षत्रे दिन 10/29, विष्कुम्भ योगे रात 3/39, बालव करणे सू.उ. 6/43 सू.अ. 5/17, चन्द्रचार कर्क, शु.रा. 4,6,7,10,11,2 अ.रा. 5,8,9,12,1,3 शुभांक- 6,8,2.

व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
मंगल ता. 14 प्रयाग माघ मेला प्रारम्भ, मकर संक्रांति, खिचडी पर्व, प्रथम शाही स्नान, बरमान मेला,

मकर संक्रांति:-
इस वर्ष तारीख 14 जनवरी मंगलवार को भारतीय स्टैण्र्ड समय 3 बजकर 48 मिनिट पर अर्की है इसका विशेष पुण्यकाल दिन में 3 बजकर 48 मिनिट से रात्रि 11 गजकर 48 मिनिट तक रहेगा. वैसे सामान्य पूण्यकाल के स्नान सूर्याेदय से दूसरे दिन सूर्यादय तक होगें. इसमें विशेष रूप से तिल का प्रयोग 6 प्रकार से किया जाता है अर्थात तिल का उबटन तिल मिले जल से स्नान, तिल का हवन, तिल का सेवन, तिल मिले जल को पीना तथा तिल, लड्डू, खिचड़ी, द्रव्य आदि का दान यथा शक्ति करना चाहिये.

मकर संक्रांति की स्थिति:-
इस वर्ष मकर संक्रांति प्रवेश के समय पिंगल नाम का संवत्सर रहेगा, पौष शुक्ल प्रतिपदा मंगलवार पुष्य नक्षत्र विष्कुम्भ योग बालव करण मिथुन लग्न और कर्क का चन्द्रमा रहेगा. मकर संक्रंाति के होते ही भगवान सूर्य देव उत्तरायण की यात्रा पर रहते है एवं यहीं से सारे मांगलिक कार्यों का और शिशिर ऋतु का प्रारंभ तथा दैत्यों की रात्रि का अंत और देवताओं का दिन प्रारंभ होता है. मकर संक्रांति के पर्व पर तिल के लड्डू का दान, कम्बल और गर्म वस्त्रों का दान, स्वर्ण और गौ दान का विशेष महत्व है.

मकर संक्रांति के वाहनादि
वाहन-शूकर, उपवाहन-वृषभ, वस्त्र-हरित, लेपन-चंदन, बकुल पुष्प धारण, मोती-भूषण, पात्रं-ताम्र, भक्षण-भिक्षान्न, आयुध खडग, जाति-भूत, युवावस्था, स्थिति-उध्र्व, मुहूर्त-30, गमन-पूर्व, आगमन-पश्चिम, दृष्टि-आग्नेय रहेगी.

मकर संक्रांति का राशिफल
मेष-कलह वृषभ-लाभ मिथुन-संतोष
कर्क-धन लाभ सिंह-हानि कन्या-लाभ
तुला-इष्ट सिद्धि वृश्चिक-धर्म लाभ धनु-कष्ट
मकर-सम्मान कुंभ-लाभ मीन-ज्ञान वृद्धि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button