मंगलवार 27 मई 2025: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?

मेष- मेहमान नवाजी में समय बीतेगा, जल्दबाजी में गलती कर बढेंगे, शारीरिक अस्वस्यता रहेगी, पारिवारिक तनाव दूर होगा, मानसिक संतुष्टि रहेगी.

वृषभ- अनुशासन की कमी से व्यवस्था बिगड़ सकती है, मनमौजी रवैया से नुकसान होगा, दूर गये मित्र के सम्बन्ध में कोई सुखद समाचार मिलेगा, साहस संयम से कार्य करें.

मिथुन- भागदौड़ सफल होगी, आजीविका के प्रयासों में सफलता मिलेगी, राजकीय सहयोग बना रहेगा, मनःस्थिति संतुलित रहेगी.

कर्क- पारिवारिक मामले में आपसी सहमति से निर्णय करना लाभदायक, आकस्मिक धन लाभ होगा, प्रियजनों से भेंटवार्ता होगी, सामाजिक कार्यो की रूपरेखा बनेगी.

सिंह- कोई लाभ की योजना हाथ से निकल सकती है, अपने खर्च,में कटौती करें, मानसिक सुख एवं प्रसन्नता रहेगी, पूज्य व्यक्ति की सलाह उपयोगी रहेगी.

कन्या- साझेदारी में नया कार्य शुरू कर सकते हैं, दुविधा से बाहर निकलें, अनावश्यक विवादों को न बढ़ायें, अतिथि आगमन होगा.

तुला- नए संपर्क आगे बढ़ने में सहायक रहेंगे, लेनदेन के मामले सुलझेंगे, आर्थिक कार्यो में शिथिलता रहेगी, उदर विकार रहेगा, रक्त पीड़ा हो सकती है.

वृश्चिक- व्यापार में नये सौदे हाथ में आ सकते हैं, कार्ययोजना में बदलाव होगा, पड़ोसियों से मधुरता के भाव रहेंगे, उच्च शिक्षा आदि में विशेष खर्च होगा.

धनु- समय पर काम पूरा करने का दबाव रहेगा, साझेदारी टूटने का आसार हैं, भूमि संपत्ति के कार्यो में शिथिलता रहेगी, लापारवाही से कष्ट होगा.

मकर- प्रतियोगी परीक्षा में अच्छी सफलता मिलेगी, संतान के व्यवहार से दुख होगा, अध्ययन रचनात्मक कार्यो में रूचि बढेगी, मन में प्रसन्नता रहेगी.

कुम्भ- लेनदेन के मामले में आरोप प्रत्यारोप लगेंगे, जीवनसाथी की चिन्ता रहेगी, परिवार एवं परिश्रम के कार्यो में अनुकूलता रहेगी, समय के अनुसार निर्णय करना लाभकारी रहेगा.

मीन- विवादास्पद मामले सुलझनें के आसार हैं, कैरियर में बेहतर सफलता मिलेगी, व्यवसायिक प्रयासों में अनुकूलता रहेगी,मित्रों एवं प्रियजनों का सहयोग रहेगा.

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक स्पष्टवादी, अनुशासनप्रिय, महत्वाकांक्षी होगा, इसकी शिक्षा उत्तम रहेगी, नौकरी व्यापार दोनों में अच्छा लाभ होगा, एक से अधिक आय के साधन उपलब्ध होंगे, अनुकूल समय का लाभ उठाने में सक्षम रहेगा.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, वर्ष के मध्य में सामाजिक कार्यो में सफलता मिलेगी, पद का लाभ प्राप्त होगा, व्यवसायिक मामलों में स्थिति सामान्य रहेगी, धार्मिक कार्यो कें संलग्नता रहेगी, वर्ष के अन्त में शत्रु वर्ग से कष्ट होगा, मित्र के कारण कार्य में व्यवधान आ सकता है, व्यर्थ के वाद विवाद से दूर रहें. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को पद का लाभ प्राप्त होगा, सामाजिक कार्यो में सफलता मिलेगी, वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को शत्रु वर्ग से कष्ट होगा, चिन्ता रहेगी, कक्र्र राशि के व्यक्तियों को स्थिति में सुधार होगा, शिक्षा में सफलता मिलेगी, सिंह राशि के व्यक्तियों को कार्यक्षेत्र में रूचि रहेगी, मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को सहयोग मिलेगा, धनु और मीन राशि के व्यक्तियो को कार्यो में व्यवधान आ सकता है, मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को शालीनता रहेगी.

पंचांग:-
रा.मि. 06 संवत् 2082 ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या भौमवासरे दिन 8/31, कृतिका नक्षत्रे प्रातः 5/43 तदुपरि रोहिणी नक्षत्रे रातअंत 4/17, सुकर्मा योगे रात 12/21, नाग करणे सू.उ. 5/18 सू.अ. 6/42, चन्द्रचार वृषभ, पर्व- स्नानदान अमावस्या, शु.रा. 2,4,5,8,9,12 अ.रा. 3,6,7,10,11,1 शुभांक- 4,6,0.

मुख्य व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
मंगल ता. 27 सर्वार्थसिद्धि योग सूर्योदय से 5 बजकर 42 मिनिट प्रातः तक, शनि जयंती, स्ना.दान अमावस्या, पं0 जवाहर लाल नेहरू पुण्य तिथि,

व्यापार भविष्य:-
ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या को कृतिका/रोहिणी नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, धातु, गुड़ खांड़, जौ, मटर, चना आदि वस्तुओं में मंदी होगी, शक्कर, अलसी, हींग, सरसों, अरड़ी, में तेजी का योग है,आज 11 बजकर 24 मिनिट से व्यापार करना लाभकारी रहेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button