मंगलवार 4 फरवरी 2025: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष- निर्माण के कार्यों में प्रगति होगी. प्रियजनों से मुलाकात होगी. किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी. रोगी की चिन्ता रहेगी. प्रवास का योग है.

वृषभ- जीवनसाथी का सुख सहयोग रहेगा. मित्रों के सहयोग से लाभ में वृद्धि होगी. किसी विशेष व्यक्ति के आगमन से प्रसन्नता रहेगी. सम्मान प्राप्त होगा.

मिथुन- धार्मिक कार्यों में रूचि बढे़गी. झगडों से परेशान होकर काम छोडने का मन बन सकताहै. मानसिक सुख एवं संतोष रहेगा. पदोन्नति का योग है. कार्यों की अधिकता रहेगी.

कर्क- आय कम एवं व्यय अधिक होगा. किसी बात को लेकर मन खिन्न हो सकता है. सोचे हुये कार्य बनेंगे. कामकाज में महिला की सलाह उपयोगी रहेगी.

सिंह- मान सम्मान की प्राप्ति होगी. राजनैतिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी. खर्च अधिक होगा. धार्मिक कार्यों की रूपरेखा बनेगी. मानसिक सुख, सौहार्द्र बना रहेगा.

कन्या- मानसिक प्रसन्नता में वृद्धि होगी. स्त्री का सुख सहयोग मिलेगा. रोजगार संबंधी शुभ समाचार मिलेगा. कोई अच्छा अवसर प्राप्त होगा. वाहन चलाते समय सावधानी रखें.

तुला- कार्यों में उतार चढ़ाव आ सकता है. लेकिन अंत में स्थिति अनुकूल बन जायेगी. आकस्मिक धन मिलेगा. नवीन योजनाओं का शुभारम्भ होगा. रमणीक स्थल की सैर होगी.

वृश्चिक- मित्रों के सहयो से कार्यों में अच्छी सफलता मिलेगी. अनावश्यक कार्यों को टों. खर्च की अधिकता रहेगी. संतान की चिंता रह सकती है. संयम रखें.

धनु- व्यापार में प्रगति होगी. धार्मिक कार्यो में रूचि बनी रहेगी. धार्मिक यात्रा सम्भव है. समय पर कार्य पूरा होगा. कुछ मनःस्थिति खिन्न रह सकती है. व्यस्तता रहेगी.

मकर- टालमटोल के चलते कामकाज मंे परेशानी हो सकती है. शत्रुओं से सावधान रहें. आर्थिक कार्यों का समाधान होगा. सुखद एवं मनोरंजन कार्यों में व्ययभार बढे़गा.

कुम्भ- संतान का सुख, सहयोग रहेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. आत्मविश्वास एवं मनोब बना रहेगा. दूर-दराज की यात्रा होगी. मान प्रतिष्ठा बढे़गी.

मीन- नौकरी में मनचाहा स्थान मिल सकता है. भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. नया कार्य बनने का योग है. रूका हुआ कार्य बनेगा.

व्यापार-भविष्य:-
माघ शुक्ल षष्ठी/सप्तमीं को अश्विनी नक्षत्र के प्रभाव से गुड, खांड, शक्कर व मिठाईयों में तेजी का रूख रहेगा. गेहूं, जौ, चना, अनाजों में नरमीं रहेगी. वायदा विचार आज पिछले दिन के बने भाव में ऊँचें उठेंगे, उसी में तेजी होगी. भाग्यांक 3633 है.

पंचांग:-
रा.मि. 15 संवत् 2081 माघ शुक्ल षष्ठी भौमवासरे प्रातः 7/15 तदुपरि सप्तमीं तिथौ रातअंत 4/54, अश्विनी नक्षत्रे रात 12/20, शुभ योगे रात 2/41, तैतिल करणे सू.उ. 6/32 सू.अ. 5/28, चन्द्रचार मेष, पर्व- श्रीशीतलाष्टमीं, रथसप्तमीं, अचला सप्तमीं, शु.रा. 1,3,4,7,8,11 अ.रा. 2,5,6,9,10,12 शुभांक- 3,5,9.

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक शांत, स्वाभिमानी, अपने कार्य के प्रति सजग रहने वाला होगा. लोकप्रिय होगा. बालक जब क्रोधित होग, तब जल्दी शांत नहीं होगा. अपने मनमर्जी का मालिक होगा. अन्याय को कभी सहन नहीं करेगा. विद्या के क्षेत्र में अग्रणी होगा.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी, धार्मिक कार्यो में संलग्नता रहेगी. वर्ष के मध्य में आत्म विश्वास में वृद्धि होगी. नवीन योजनाओं में पॅूजी निवेश होगा. वर्ष के अन्त में अत्याधिक व्यय से क्रोध में वृद्धि होगी. प्रियजनों के प्रति उदासीनता रहेगी. जायजाद के प्रति समस्याओं का समाधान होगा. विवादों से बचना चाहिये. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को आत्म विश्वास में वृद्धि होगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को नवीन योजनाों में पॅूजी निवेश होगा. सिंह राशि के व्यक्तियों को धार्मिक कार्यो में संलग्नता रहेगी, कर्क राशि के व्यक्तियों को परिश्रम अधिक करना होगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को व्यय के कारण मन खिन्न रहेगा. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को राजनैतिक विवाद हो सकता है.

मुख्य व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
मंगल ता. 04 भद्रा 5 बजकर 4 मिनिट रातअंत से प्रारम्भ, सर्वार्थसिद्धि योग सूर्योदय से 12 बजकर 29 मिनिट रात तक, अमृतसिद्धि योग सूर्योदय से 12 बजकर 29 मिनिट रात तक, अचला सप्तमीं, रथ सप्तमीं, श्री देवनारायण जयंती, विश्व कैंसर दिवस, संत महादेव जयंती, महर्षि नवल जयंती,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button