मंगलवार 7 जनवरी 2025: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष- राजकीय कार्यो में सफलता मिलेगी, नौकरी में लाभ प्राप्त होगा, अनावश्यक विवाद को टालना हितकर रहेगा, साहस संयम से काम करें.

वृषभ- लाभकारी प्रस्ताव मिलेंगे, कोई आपसी व्यक्ति आपको भ्रमित कर सकता है, परिवर्तन के योग हैं, सामाजिक प्रतिष्ठा बनी रहेगी.

मिथुन- अनावश्यक कार्यो में समय नष्ट होगा, किन्तु आपकी सूझबझ और सतर्कता से काम सम्हल जायेगा, कोई रूका कार्य बनेगा, शुभ सूचना मिलेगी.

कर्क– सकारात्मक सोच से मामले सुलझेंगे, किसी मांगलिक कार्य में आपकी उपस्थिति सुखद रहेगी, कोर्ट कचहरी के कार्यो में सफलता मिलेगी.

सिंह- कामकाज पूरा होगा, कोर्ट कचहरी आदि के कार्यो में संलग्नता रहेगी, व्यवसाय व खरीदी के कार्यो में सतर्कता बांछनीय, सम्मान मिलेगा.

कन्या- कुटुम्बियों से सुख एवं सहयोग मिलेगा, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, निजी दायित्वों की पूर्ति होगी, शुभ संदेश प्राप्त होने का योग .

तुला- नये वाहन का सुख मिलेगा, पूज्य व्यक्ति की सलाह उपयोगी रहेगी, उत्साह बढ़ेगा, पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी.

वृश्चिक- लेखनादि कार्यो में सफलता मिलेगी, मन में उत्साह बना रहेगा, वाद-विवाद से बचें, परिश्रम अधिक करना पड़ेगा, यश मिलेगा.

धनु- नया काम बनेगा, किसी तरह की चोट-मोच आदि से बचें, मांगलिक कार्य की ओर रूझान रहेगी, लेनदेन में लापरवाही से हानि होगी.

मकर– शत्रुओं पर विजय मिलेगी, दूर गये मित्र के संबंध में समाचार प्राप्त होगा, आर्थिक समस्याओं का सरलता से समाधान होगा,

कुम्भ- प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन की संभावना, आरोप प्रत्यारोप से बचें, पारिवारिक चिन्ता रहेगी, मित्र वर्ग आपकी भरपूर मदद करेंगे.

मीन- कोई महत्वपूर्ण समस्या दूर होगी, व्यापार लाभदायक रहेगा, खर्च की अधिकता होगी, बुजुर्ग के स्वास्थ्य की चिन्ता हो सकती है.

व्यापार-भविष्य:-
पौष शुक्ल अष्टमीं को रेवती नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, धातु, आदि गेहॅू, जौ, मटर, ज्वार, में मंदी होगी, गुड़, खांड़, शक्कर, अलसी, पारा, हींग, में तेजी होगी. भाग्यांक 1408 है.

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक सन्दर, सुशील, चंचल और आकर्षित व्यक्तित्व का होगा, अपने माता पिता का ध्यान रखेगा, स्वास्थ्य से चंचल और उग्र होगा, अपने मनमर्जी का मालिक होगा, व्यवसाय आदि में कार्यो में अच्छी रूचि रहेगी.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में परिश्रम करना पडे़गा. वरिष्ठ अधिकरियों का सहयोग रहेगा. आर्थिक लाभ होगा. व्यर्थ वाद विवाद होगा. मित्र के कारण कार्यो में बाधायें आ सकती है. वर्ष केमध्य में पारिवारिक शारीरिक और मानसिक चिन्ता रहेगी. वर्ष के अन्त में शासन से लाभ का योग है. व्यक्ति विशेष का सहयोग प्राप्त होगा. धार्मिक कार्यो में संलग्नता रहेगी. स्वास्थ्य में सतर्कता बांछनीय. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को पारिवारिक परेशानियों में वृद्धि होगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को शासन से लाभ प्राप्त होगाा कर्क राशि के व्यक्तियोंको मित्र के कारण कार्यो में बाधा प्राप्त हो सकती है. सिंह राशि के व्यक्तियों को स्वजनों से मतभेद हो सकता है. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को धार्मिक कार्यो में संलग्नता रहेगी. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को लाभ प्राप्त होगा. वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को कष्ट और मानसिक चिन्ता रहेगी.

पंचांग:-
रा.मि. 17 संवत् 2081 पौष शुक्ल अष्टमीं भौमवासरे शाम 4/10, रेवती नक्षत्रे शाम 5/57, शिव योगे रात 11/41, वव करणे सू.उ. 6/45 सू.अ. 5/15, चन्द्रचार मीन शाम 5/57 से मेष, शु.रा. 12,2,3,6,7,10 अ.रा. 1,4,5,8,9,11 शुभांक- 5,7,1.

व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
मंगल ता. 07 सर्वार्थसिद्धि योग 5 बजकर 56 मिनिट शाम से रातअंत तक, अमृतसिद्धि योग 5 बजकर 56 मिनिट शाम से रातअंत तक,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button