
-: आपका राशिफल :-
मेष:- आत्मबल बना रहेगा. नौकरी में मान सम्मान बढ़़ेगा. बीमा आदि से अर्थ प्राप्ति संभव है. व्यवसाय में यथेष्ट लाभ होगा. घर में शांति बनाए रखें.
वृषभ:- मानसिक उलझन बनी रहेगी. प्रभ्ाावी व्यक्ति का सहयोग मिलेगा. नौकरी में स्थिति यथावत रहेगी. व्यवसाय में लाभ होगा. दान धर्म में रुचि रहेगी.
मिथुन:- बुदि्धचातुर्य से अटका कार्य बनेगा. नौकरी में कार्य भार बढ़ सकता है. आर्थिक क्षेत्र में सावधानी बरतें. व्यवसाय में जोखिम जमानत से बचें.
कर्क:- भविष्य के प्रति आशान्वित रहेंगे. व्यक्तिगत संबंधों का लाभ मिलेगा. नौकरी प्राप्ति का अवसर मिलेगा. व्यावसायिक धन लाभ से संतुष्ट रहेंगे.
सिंह:- आत्मबल बनाए रखें. प्रयासों में सफलता मिलेगी. किसी परेशानी से मुक्ति मिलेगी. नाैकरी में सम्मान बढ़ेगा. व्यवसाय में विस्तार व लाभ होगा.
कन्या:- दिनमान अनुकूल रहेगा. नाैकरी में अधिकारी अनुकूल रहेंगे. अर्थ प्राप्ति हो सकती है. व्यवसाय में उत्तम लाभ होगा. घर में आनन्द रहेगा.
तुला:- परिश्रम के चलते स्वास्थ्य का ध्यान रखें. भू संपत्ति के कार्य में परेशानी होगी. व्यावसायिक साझेदारी में धैर्य अपनाएं. वाणी पर नियंत्रण रखें.
वृश्चिक:- भाग्य सहायक रहेगा. सामाजिक सम्मान बना रहेगा. अटका सरकारी कार्य बनेगा. व्यवसाय में धन लाभ होगा. परिवार में आनन्द रहेगा.
धनु:- मानसिक अस्थिरता बनी रहेगी. नौकरी में स्थिति यथावत रहेगी. आर्थिक दबाब बना रहेगा. व्यवसाय में विस्तार व लाभ होगा. सेहत का ध्यान रखें.
मकर:- दिनमान सहायक रहेगा. योजना में सफलता मिलेगी. भविष्य के प्रति उत्साहित रहेंगे. व्यवसाय में उत्तम धन लाभ होगा. परिवार में शांति रहेगी.
कुंभ:- दिनमान सहायक रहेगा. आय व्यय में संतुलन बना रहेगा. नाैकरी में सम्मान बढ़ेगा. व्यावसायिक स्थिति में सुधार होगा. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा.
मीन:- राजनैतिक क्षेत्र में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. वस्तु विशेष की प्राप्ति होगी. मित्र सहयोग मिलेगा. व्यवसाय में धन लाभ होगा. किसी आयाेजन में व्यस्त रहेंगे.
-: आज का पंचाग :-
विक्रमी संवत् 2082, 05 मार्गशीर्ष मास शक 1947, मार्गशीर्ष मास 11 प्रविष्टे, 04 जमादिउस्सानी हिज़री 1447, मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष षष्ठी 24.01 तक उपरांत सप्तमी, श्रवण नक्षत्र 25.32 तक उपरांत धनिष्ठा नक्षत्र, वृदि्ध योग 12.41 तक उपरांत ध्रुव योग, काैलव करण 11.19 तक उपरांत तैतिल करण, चन्द्रमा मकर राशि में दिन रात. शुभांक 8
-: आज जन्म लिए जातक का राशिफल :-
इस वर्ष मध्य तक मानसिक परेशानियां बनी रहेंगी. योजनाओं में अवरोध आएंगे. शुभचिन्तकों से निराशा होगी. विरोधी सक्रिय रहेंगे. समाज में आपके प्रति भ्रामक धारणा बन सकती है. परिवार में समरसता का अभाव रहेगा. वर्ष मध्योपरांत समय अनुकूल रहेगा. न्याय क्षेत्र में विजय मिलेगी. विरोधी परास्त होंगे. विज्ञान, चिकित्सा, संचार आदि क्षेत्रों में सेवारत जातकों को उन्नति के अवसर मिलेंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. व्यावसायिक लाभ से संतुष्ट रहेंगे. समाज में सम्मान बढ़ेगा. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा.
-: व्रत त्यौहार :-
व्रत त्यौहार:- स्कन्दषष्ठी, हेमन्तऋतु, सूर्यदक्षिणायने, दिक्षणगोले.
राहुकाल:- दिन में 12.00 से 13.30 तक



