उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर जमकर साधा निशाना…

मुंबई. शिवसेना के उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) धड़े के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर जमकर निशाना साधा. ठाकरे यहां बांद्रा स्थित अपने आवास ‘मातोश्री’ के बाहर पार्टी नेताओं के साथ बैठक से पहले अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि पार्टी का ‘धनुष और बाण’ चिह्न चोरी हो गया है और चोर को सबक सिखाने की जरूरत है.

बता दें कि उद्धव ठाकरे को एक बड़ा झटका देते हुए चुनाव आयोग (EC) ने शुक्रवार को सीएम शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को ‘शिवसेना’ का नाम और उसका चुनाव चिह्न ‘धनुष और तीर’ आवंटित कर दिया. उद्धव ने शनिवार को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुंबई में अपने आवास मातोश्री में अपने समर्थकों को संबोधित किया.

इस दौरान उन्होंने कहा, ‘धनुष और बाण चोरी हो गए हैं. चोर को सबक सिखाने की जरूरत है. चुनावों में इनको (शिंदे गुट) सबक सिखाये बिना चुप नहीं बैठना है. वह पकड़ा गया है. मैं चोर को धनुष और तीर के साथ मैदान में आने की चुनौती देता हूं और हम एक जलती हुई मशाल से उसका मुकाबला करेंगे. जनता इनको सबक सिखाये बिना नहीं रहेगी.’

उद्धव ठाकरे ने इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘बीजेपी ने लोगों को गुलाम बनाकर रखा हुआ है. हमारे ऊपर जो आरोप लगाया जा रहा है कि मोदी का नाम लेकर वोट लिया… एक समय ऐसा जरूर था, लेकिन आज मोदी का नाम महाराष्ट्र में नहीं चल रहा है… अब वो बालासाहेब का नाम ले रहे हैं.’

शिवसेना के पूर्व प्रमुख ने कहा, ‘हमने संयम रखा है, लेकिन शिवसैनिकों को कमजोर मत समझो. मैंने अपने साथ चोर को रखा था, ये मुझे पता ही नहीं था. यह भीड़ महाराष्ट्र का मन है. कंधे से कंधा मिलाकर और भगवा झंडा लेकर इन चोरों का मुकाबला करना है.’

Related Articles

Back to top button