बुधवार 2 अप्रैल 2025: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?

मेष- सामूहिक कार्य में सबकी सलाह लेकर आगे बढ़े, सफलता मिलेगी, व्यर्थ की चिन्ता दूर होगी, कार्यो में इच्छित सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा.

वृषभ- न चाहते हुये भी समझौता करना पड़ सकता है, प्रापर्टी सम्बन्धी मामले सुलझने की उम्मीद है, पारिवारिक सुख एवं साधनों में वृद्धि होगी, व्यवसाय क्षेत्र में सफलता के योग है.

मिथुन- मेहमानों की आवाजाही रहेगी, झूठ बोलकर लोग भ्रमित करेंगे, कार्यक्षेत्र में लाभ होगा, धैर्यएवं नम्रता से सहयोग मिलेगा, तनाव से बचें.

कर्क- दुविधा की स्थिति आगे बढ़ने में बाधक होगी, अपनों केकारण मुश्किल हो सकती है, आर्थिक समस्याओं का सरलता से समाधान होगा, नौकरी में परिश्रम होगा.

सिंह- प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के आसार हैं, आय में वृद्धि होगी, मित्रों की मदद करेंगे, नौकरी में परिश्रम अधिक रहेगा, प्रवास का योग है.

कन्या- सहयोगी आपकी कार्यकुशलता और मेहनत का लाभ उठायेंगे, दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा, व्यापारिक शिथिलता रहेगी, शुभ संदेशमिलेगा.

तुला- नई योजनाओं की शुरूआत में परेशानी हो सकती है, ले देकर काम कराने की कोशिश सफल होगी, खानपान की अनियमितता रहेगी, स्वास्थ्य नरम गरम रह सकता है.

वृश्चिक- जिद में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं, जोखिम से दूर रहें,धार्मिक कार्यो में लगन एवं रूचि रहेगी. प्रयासों में अनुकूलता रहेगी.

धनु- कार्यक्षेत्र में समझौता करना लाभकारी रहेगा, विवादित मामले सुलझनेके आसार हैं,नौकरी में अनुकूलता रहेगी, सामाजिक कार्यो में मान सम्मान मिलेगा.

मकर- नए संपर्क कैरियर बनाने में सहायक हो सकते हैं, दुविधा की स्थिति दूर होगी, स्थायी प्रयासों मेंधन प्राप्त होगा, मांगलिक कार्यो पर विचार होगा.

कुम्भ- कारोबारी विस्तार की संभावना है, आय में वृद्धि होगी, परन्तु अनावश्यक धन खर्च होगा, मित्रों से मतभेद हो सकता है, व्यापारिक लेनदेन के मामले सुलझेंगे.

मीन- कामकाज की व्यस्तता रहेगी, इच्छानुसार कार्य होंगे, भ्रमण मनोरंजन के साधनों में वृद्धि होगी, संतान की उन्नति होगी.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में पारिवारिक जीवन सुखमय तथा आनन्दमय रहेगा. अध्ययन में आशातीत सफलता यात्रा होगी. आर्थिक संसाधनों में सुधार होगा. पारिवारिक समस्याओं से कष्ट होगा. वर्ष के मध्य में राजनीति के क्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है. लाभदायक समाचार प्राप्त होगा. वर्ष के अन्त में मान सम्मान के प्रति सचेत रहें. आर्थिक लाभ होगा. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को अत्याधिक परिश्रम के बाद आंशिक लाभ होगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. अध्ययन के क्षेत्र में आकस्मिक यात्रा होगी. कर्क राशि के व्यक्तियों को आर्थिक लाभ होगा.मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को मानसम्मान एवं प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को पारिवारिक समस्याओं का समाधान होगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को राजनीतिक मित्र के द्वारा परिवर्तन होगा. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को सुख रहेगा.

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक कल्पनाप्रिय होगा, साहसी और निडर रहेगा, इसकी शिक्षा उत्तम होगी, किसी विशेष तकनीकी विद्या का ज्ञाता होगा, अपने लक्ष्य के प्रति निश्चयी होगा, पिता का भक्त रहेगा.

व्यापार भविष्य:-
चैत्र शुक्ल चतुर्थी/पंचमीं को कृतिका नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, के भाव में मंदी होगी, गुड़ खांड, शक्कर, उड़द, के भाव में वृद्धि होगी, कपास, सरसों, तिल, बिनौला, में वृद्धि होगी, वायदा मार्केट में बाजार का रूख देखकर कार्य करें, भाग्यांक 3657 है.

मुख्य व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
बुध ता. 02 भद्रा 7 बजकर 9 मिनिट प्रातः तक, सर्वार्थसिद्धि योग रातअंत तक, रामराज्य महोत्सव, श्री पंचमी, गुरू हरगोविन्द पुण्यतिथि, गुहराज निषाद पुण्यतिथि

पंचांग:-
रा.मि. 12 संवत् 2082 चैत्र शुक्ल चतुर्थी बुधवासरे प्रातः 7/6 तदपुरि पंचमीं तिथौ रातअंत 4/55, कृतिका नक्षत्रे दिन 1/21, प्रीति योगे दिन 10/25, विष्टि करणे सू.उ. 5/51 सू.अ. 6/9, चन्द्रचार वृषभ, शु.रा. 2,4,5,8,9,12 अ.रा. 3,6,7,10,11,1 शुभांक- 4,6,0.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button