बुधवार 5 फरवरी 2025: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष- आय एवं व्यय की अधिकता रहेगी. गुप्त शत्रुओं से चिन्ता रहेगी. अपमान एवं तनाव से वचें. धन प्राप्त होने का अवसर मिलेगा. साहस रखें.

वृषभ- जीवनसाथी का सहयोग रहेगा. व्यवसायिक कार्यो में सफलता प्राप्त होगी. भ्रमण मनोरंजन, आमोद प्रमोद के सुख प्राप्त होंगे. संयम से कार्य करें.

मिथुन- दिनचर्या नियमित रहेगी. इच्छानुसार कार्य बनेंगे. प्रिय व्यक्ति की भेंटवार्ता होगी. लाभदायक अवसर प्राप्त होगा. पराक्रम बना रहेगा.

कर्क- पारिवारिक समस्या का समाधान होगा. खानपान पर नियंत्रण रखें. पूज्य व्यक्ति की सलाह उपयोगी रहेगी. मांगलिक कार्यो का लाभ मिलेगा.

सिंह- मित्र समागम से लाभ होगा. पारिवारिक विवादों को टालें. कुटुम्बियों से संतुलित संभाषण हितकर रहेगा. यश प्राप्त होने का योग है.

कन्या- मांगलिक कार्यो में व्ययभार होगा. मान सम्मान प्राप्त होगा. भाई बंधुओं का सुख यथेष्ठ सहयोग प्राप्त होगा. पराक्रम पुरूषार्थ बना रहेगा.

तुला- श्रम एवं प्रयास से सफलता मिलेगी. सामाजिक कार्यो में यश प्राप्त होगा. नियमितता का ध्यान रखकर कार्य करें. खानपान पर ध्यान रखें.

वृश्चिक- जतुला जायजाद प्रापर्टी आदि के कार्यो में व्यवधान होगा. अनावश्य खर्च से आपका बजट बिगड़ सकता है. मित्राता उपयोगी सिद्ध होगी.

धनु- राजकीय कार्यो में खर्च होगा. अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. आपकी जबावदारी से परिवर्तन आ सकता है. सुख, संयम यश मिलेगा.

मकर- संतान पक्ष की चिन्ता रहेगी. आर्थिक कार्यो में सफलता प्राप्त होगी. भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. साहस, संयम पराक्रम बना रहेगा.

कुम्भ- आर्थिक संसाधनों में वृद्धि होगी. दूर दराज की यात्रा में सावधानी बरतें. नियमितता का ध्यान रखकर कार्य करना हितकर रहेगा. साहस बढे़गा.

मीन- कोर्ट कचहरी के कार्यो में सफलता प्राप्त होगी. नवीन कार्योमें लाभदायक अवसर प्राप्त होगा. महत्वाकांक्षी योजना बनेगी. लाभ प्राप्त होगा.

व्यापार भविष्य:-
माघ शुक्ल अष्टमीं को भरणी नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, तांबा, पीतल, लोहा, गुड़ खांड, चीनी, ज्वार, के भाव में तेजी का रूख रहेगा. सरसों, तिल, गेहॅू, घी, के भाव में नरमी का रूख रहेगा. वायदा विचार आज जिस वस्तु के भाव टूटें, उसी में मंदी होगी. भाग्यांक 2611 है.

पंचांग:-
रा.मि. 16 संवत् 2081 माघ शुक्ल अष्टमीं बुधवासरे रात 2/35, भरणी नक्षत्रे रात 10/42, शुक्ल योगे रात 11/34, विष्टि करणे सू.उ. 6/31 सू.अ. 5/29, चन्द्रचार मेष रातअंत 4/20 से वृषभ, शु.रा. 1,3,4,7,8,11 अ.रा. 2,5,6,9,10,12 शुभांक- 3,5,9.

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक गंभीर, उदार, एवं दृढ़ निश्चयी होगा. स्वाभाव मिलनसार एवं हंसमुख रहेगा. इनकी स्मरण शक्ति अच्छी होती है. भाग्यशाली आकर्षक व्यक्तित्व का होगा. दूसरों को अपनी ओर प्रभावित करने की इनमें क्षमता होती है.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में धार्मिक कार्यो में रूचि रहेगी. मित्र अथवा भाई का सहयोग रहेगा, वर्ष के मध्य में व्यापार व्यवसाय में सफलता मिलेगी. शासन सत्ता से सुख प्राप्त होगा. वर्ष के अन्त में आजीविका के प्रयासों में भागदौड़ रहेगी. जायजाद में व्यस्तता रहेगी. व्यापारिक स्थिति में समानता रहेगी. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को व्यापारिक स्थिति सामान्य रहेगी. कर्क राशि के व्यक्तियों को शासन सत्ता का सुख प्राप्त होगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को अध्ययन में रूचि रहेगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को मित्र अथवा भाई का सहयोग मिलेगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को आजीविका के क्षेत्र मेंभागदौड़ होगी. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को न्यायालयीन कार्यो मेंभागदौड़ करना होगी, सहयोग बना रहेगा.

मुख्य व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
बुध ता. 05 भद्रा 3 बजकर 54 मिनिट दिन तक, सर्वार्थसिद्धि योग 10 बजकर 51 मिनिट रात से रातअंत तक, भीष्माष्टमीं, भीष्मतर्पण,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button