बुधवार 16 अप्रैल 2025: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?

मेष– बुजुर्गों की मदद से पारिवारिक समस्या का समाधान होगा, खरीदी का कार्य बनेगा, विरोधी पक्षों के कारण कामकाज में बाधा होगी, नियमितता का ध्यान रखें.

वृषभ– धन की कमी से योजना खटाई में पड़ सकती है, वैभव विलासिता पर विशेष खर्च होगा, मन में प्रसन्नता रहेगी, शुभ सूचना मिलेगी, कामकाज में मन लगेगा.

मिथुन- जमीन सम्बन्धी मामले पक्ष में हल होने की उम्मीद है, लाभकारी प्रस्ताव मिलेगें, खर्च में वृद्धि होगी, मांगलिक कार्यों में व्यस्तता रहेगी.

कर्क– सकारात्मक सोच और धैर्य से मुश्किल हालात पर काबू पा लेगें, आय के साधनों में वृद्धि होगी, वाद विवाद को टालें, दूर-दराज की यात्रा हो सकती है.

सिंह– लोग भ्रमित कर धोखा दे सकते हैं, धार्मिक यात्रा होगी, राजकीय कार्य एवं नौकरी आदि के कार्यों में व्यस्तता रहेगी, यश सम्मान मिलेगा.

कन्या- कार्य क्षेत्र में संपर्कों का लाभ मिलेगा, रचनात्मक कार्यों में उत्साह रहेगा, शुभ संदेश प्राप्त होगा, मांगलिक कार्यों में विलंब होगा.

तुला– कार्य योजना बनाकर आगे बढ़ें, सफलता मिलेगी, शारीरिक कष्ट हो सकता है, राजकीय कार्यों में विलंब होगा, परिश्रम अधिक करना पडे़गा.

वृश्चिक– काम करवाने के लिये भागदौड़ करना पडे़गी, घरेलू वातावरण सुखद रहेगा, महिला जाति की सलाह उपयोगी रहेगी, लेखन, अध्ययन में रूचि रहेगी.

धनु- आपका पूरा ध्यान परिवार की जरूरतें पूरा करने की ओर रहेगा, मानसिक प्रसन्नता रहेगी, विरोधी वर्ग उग्र रूप धारण कर सकता है, सावधानी पूर्वक कार्य करें.

मकर– नये कार्य के लिये जरूरी धन की व्यवस्था पूरी होगी, विद्या के क्षेत्र में उन्नति होगी, कार्य पूर्ण होगा, नवीन योजनाओं का विकास होगा.

कुम्भ- मित्रों से किया वादा निभाने में मुश्किल होगी, परोपकार में खर्च होगा, साहस एवं पराक्रम में वृद्धि होगी, नया काम बनेगा.

मीन– कार्य स्थल पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, प्रापर्टी के कार्यों में सावधानी रखें, यदि टाल सकें तो ज्यादा अच्छा है, व्यर्थ की व्यस्तता रहेगी.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ मेंसाझेदारी में विवाद एवं व्यवसाय में हानि होगी. वाणी में कठोरता तथा क्रोध में वृद्धि होगी. व्यय और संतान की चिन्ता से मन विचलित रहेगा. वर्ष के मध्य में राज्य सम्मान मिलेगा. प्रभाव में वृद्धि होगी. शासन सत्ता का सुख प्राप्त होगा.वर्ष के अन्त में अध्ययन अध्यापन में रूचि रहेगी. धार्मिक कार्योके प्रति रूचि एवं आस्था में वृद्धि होगी. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को राज्य सम्मान मिलेगा. प्रभाव मेंवृद्धि होगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को साझेदारी में विवाद व्यवसाय में नुकसान होगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को व्यय और संतान पक्ष की चिन्ता रहेगी. मन विचलित रहेगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को शासन सत्ता से सुख मिलेगा. अध्ययन में रूचि रहेगी. क्रोध की अधिकता रहेगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को सत्ता पक्षका सुख मिलेग. सिंह राशि के व्यक्तियों कोआत्म संतोषी रहेगी. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को अधिक परिश्रम करना होगा.

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक गंभीर एवं स्वाभिमानी, निर्णय लेने की अच्छी क्षमता रहेगी. समाज मंे स्थान बनायेगा, नौकरी में अच्छी सफलता मिलेगी, माता पिता के प्रति श्रद्धा रहेगी.

व्यापार भविष्य:-
वैशाख कृष्ण तृतीया को अनुराधा नक्षत्र के प्रभाव से चांदी गुड, खांड, चीनी, शेयर मार्केट में मंदी की चाल चलेगी, गेहूँ, जौ, चना, तिल, तेल, सरसों, उड़द के भाव में समता रहेगी, नरमी का रूख चल सकता है. भाग्यांक 1589 है.

मुख्य व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
बुध ता. 16 भद्रा 10 बजकर 27 मिनिट दिन तक, सर्वार्थसिद्धि योग सूर्याेदय से 3 बजकर 10 मिनिट रात तक, अमृतसिद्धि योग सूर्योदय से 3 बजकर 30 मिनिट रात तक, व्यतिपात योग 10 बजकर 2 मिनिट रात तक, संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत

पंचांग:-
रा.मि. 26 संवत् 2082 वैशाख कृष्ण तृतीया बुधवासरे दिन 10/27, अनुराधा नक्षत्रे रात 3/12, व्यतिपात योगे रात 10/3, विष्टि करणे सू.उ. 5/41 सू.अ. 6/19, चन्द्रचार वृश्चिक, पर्व- संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत, शु.रा. 8,10,11,2,3,6 अ.रा. 9,12,1,4,5,7 शुभांक- 0,3,7.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button