
-: आपका राशिफल :-
मेष:- आत्मबल बना रहेगा. राजकाज में सफलता मिलेगी. नाैकरी में नूतन पद भार संभव है. व्यवसाय में अचानक उत्तम लाभ होगा.
वृषभ:- पूर्नियोजित कार्यों में अवरोध आंएंगे. नाैकरी में सम्मान बना रहेगा. व्यय की अधिकता रहेगी. व्यवसाय के लाभ में कमी रहेगी.
मिथुन:- सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. नई योजना में सफलता मिलेगी. भू संपित्त में वदि्ध संभव है. व्यवसाय में धन लाभ बढ़ेगा.
कर्क:- व्यक्तिगत संबंध प्रगति में सहायक रहेंगे. नौकरी में पद वृद्धि संभव है. सरकारी क्षेत्र से अर्थ प्राप्ति होगी. व्यवसाय में लाभ होगा.
सिंह:- अन्जानी आंशंका बनी रहेगी. राजकाज में सफलता मिलेगी. नाैकरी में स्थिति अनुकूल रहेगी. व्यावसायिक लाभ से संतुष्ट रहेंगे.
कन्या:- मानसिक उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. भू संपत्ति का अटका कार्य बनेगा. व्यवसाय में सामान्य लाभ होगा. वाहन से कष्ट होगा.
तुला:- दिनमान अनुकूल रहेगा. सुख साधनों पर व्यय होगा. कार्य क्षेत्र में सम्मान बढ़ेगा. व्यवसाय में यथेष्ट लाभ होगा. सेहत नरम रहेगी.
वृश्चिक:- आरोग्य सुख मिलेगा. चले आ रहे विवाद से मुक्ति मिलेगी. नाैकरी प्राप्ति के प्रयास सफल होंगे. व्यवसाय में उत्तम लाभ होगा.
धनु:- मनोत्साह बना रहेगा. कार्यक्षेत्र में बुद्धि कौशल का लाभ मिलेगा. संतान पक्ष से चिंतित रहेंगे. व्यवसाय में सामान्य धन लाभ होगा.
मकर:- दिनमान प्रतिकूल रहेगा. योजनाओं में विलंब होगा. नौकरी में मन नहीं लगेगा. व्यावसायिक स्थिति में उत्तार चढ़ाव बना रहेगा.
कुंभ:- समाज में सम्मान बढ़ेगा. योजना में सफलता से उत्साहित रहेंगे. व्यावसायिक यात्रा से लाभ होगा. परिवार में शुभ कार्य हो सकता है.
मीन:- मनोद्वेग बना रहेगा. आर्थिक क्षेत्र में परेशानी होगी. विश्वासपात्र से धोखा हो सकता है. व्यावसयिक स्थिति एवं लाभ से चिंतित रहेंगे.
-: आज का पंचाग :-
विक्रमी संवत् 2082, 17 आश्विन मास शक 1947, आश्विन मास 24 प्रविष्टे, 16 रविउस्सानी हिज़री 1447, कार्तिक कृष्ण पक्ष तृतीया 22.54 तक उपरांत चतुर्थी, भरणी नक्षत्र 20.02 तक उपरांत कृतिका नक्षत्र, वज्र योग 21.31 तक उपरांत सिदि्ध योग, वणिज करण 12.38 तक उपरांत विष्टि (भद्रा) करण, चन्द्रमा वृष राशि में 25.24 बजे. शुभांक 1,3, 9
-: आज जन्म लिए जातक का राशिफल :-
आपके जीवन का यह वर्ष सफलता एवं उन्नति का रहेगा. अटकी योजनाएं पूर्ण होगी. विकास के नए मार्ग मिलेंगे. आर्थिक क्षेत्र में सुधार आएगा. मित्र सहायक रहेंगे. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. परिवार में समरसता बनी रहेगी. उच्चस्तरीय परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. इंजीनियरिंग,पुलिस, शिक्षण कार्य, सामाजिक सेवा, बैंक, विज्ञापन, सम्पादन आदि क्षेत्रों में सेवारत जातकों को उन्नति के अवसर मिलेंगे. व्यावसायिक विस्तार एवं धन लाभ से उत्साहित रहेंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से वर्ष अनुकूल रहेगा.
-: व्रत त्यौहार :-
व्रत त्यौहार:- शरद्ऋतु, सूर्यदक्षिणायने, दक्षिणगोले.
राहुकाल:- दिन में 13.30 से 15.00 तक



