बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण मामले में जो हुआ, भाजपा उसे अन्य जगहों पर दोहराएगी: खरगे

जूनागढ़. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को दावा किया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के मामले में बिहार में जो हुआ, उसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश के अन्य हिस्सों में भी दोहराएगी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा गुजरात में ‘वोट चोरी’ के जरिए सत्ता में आई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के लोगों को संविधान और वोट का अधिकार दिया, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा संस्थाओं को कमजोर कर रही है.

जूनागढ़ में 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करने के बाद पार्टी के जिला और नगर अध्यक्षों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए उसे अपनी विचारधारा के प्रति सर्मिपत लोगों की पहचान करने की जरूरत है. यह राज्य के आणंद में आयोजित शिविर के बाद दूसरा ऐसा प्रशिक्षण शिविर है. आणंद में आयोजित शिविर का उद्घाटन राहुल गांधी ने किया था.

उन्होंने कहा, “आपने बिहार में मतदाता सूची के साथ जो हुआ उसकी एक झलक देखी है. भाजपा हर जगह यही करने जा रही है. यहां के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भी खुलासा किया कि कैसे भाजपा वोट चोरी के आधार पर गुजरात में सत्ता में आई.” खरगे ने कहा, “आप सभी जानते हैं कि सूरत लोकसभा क्षेत्र में क्या हुआ. इसलिए हमें पार्टी की विचारधारा के प्रति सर्मिपत लोगों की आवश्यकता है. गुजरात में ऐसे वफादार कांग्रेसियों की कोई कमी नहीं है. लेकिन हमें उन्हें पहचानना होगा, ताकि पार्टी मजबूत हो. आप सभी धैर्य और मेहनत के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार रहें. हम विभिन्न स्तरों पर आपका सहयोग करेंगे.” कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य बड़ी संख्या में मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करना है.

खरगे ने आरोप लगाया, “कांग्रेस ने देश को संविधान और वोट का अधिकार दिया, लेकिन भाजपा आज दोनों को कमज.ोर कर रही है.” उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा होनी चाहिए. खरगे ने कहा कि कांग्रेस नेता संसद और सड़कों पर गरीबों, किसानों, मज.दूरों, महिलाओं के अधिकारों के लिए और देश में सामाजिक सद्भाव के लिए ख.तरा पैदा करने वालों या लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला करने वालों के ख.लिाफ. लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, ”यही कारण है कि भाजपा बैसाखियों के सहारे केंद्र में सरकार चला रही है.” महात्मा गांधी और सरदार पटेल का ज.क्रि करते हुए उन्होंने कहा, “आपने हमें दो गुजराती दिए जिन्होंने देश को आज.ादी दिलाई. उन्होंने देश को एक किया. अब, आपने हमें दो और गुजराती दिए हैं जो आज.ादी के खिलाफ काम कर रहे हैं. वे लोगों को बांट रहे हैं.” उन्होंने परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा.

खरगे के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी का हर भाषण कांग्रेस के ज.क्रि से शुरू और ख.त्म होता है. उन्होंने कहा, “उन्हें हर नाकामी में कांग्रेस की ग.लती नज.र आती है, क्योंकि उन्हें पता है कि कांग्रेस ही उनकी राजनीति को ख.त्म कर सकती है.” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी 31 अक्टूबर को पूरे देश में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाएगी और उन्होंने गुजरात के अपने सहयोगियों से इसे ज.लिा स्तर पर व्यापक रूप से मनाने का आग्रह किया. खरगे ने कहा, “हमें कोई आपत्ति नहीं है कि कोई उन्हें सम्मान दे, लेकिन हम उनके विचारों से छेड़छाड़ नहीं होने देंगे.” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी गुजरात में आगामी चुनाव जीत सकती है, क्योंकि 2014 के बाद राज्य में सरकारें ‘रिमोट कंट्रोल’ से चल रही हैं और सभी निर्णय दिल्ली से लिए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा, “पिछले 25 वर्षों से भाजपा गुजरात की सत्ता पर काबिज है. यहां के लोग जमीनी हकीकत समझ चुके हैं और कांग्रेस का समर्थन करना चाहते हैं, जिसका संकेत उन्होंने 2017 (विधानसभा चुनाव) में दिया था.” खरगे ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि यह प्रशिक्षण गुजरात में कांग्रेस को नयी गति देगा, मजबूत जिला इकाइयां यह सुनिश्चित करेंगी कि गुजरात में परिवर्तन की आंधी को कोई नहीं रोक पाएगा.

उन्होंने कहा कि 2025 महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने का शताब्दी वर्ष होगा और पार्टी ने उनकी स्मृति में इसे संगठन निर्माण वर्ष घोषित किया है. उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने संगठन के निर्माण के लिए गुजरात को इसलिए चुना क्योंकि यह गांधीजी, सरदार पटेल और दादाभाई नौरोजी की पुण्य भूमि है…कांग्रेस की विचारधारा को बढ़ावा देना, लोगों को जोड़ना, यह हमारे संगठन के लोगों का काम है.” कांग्रेस के ‘संगठन सृजन अभियान’ (पार्टी संगठन को मजबूत करने का अभियान) के तहत 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 10 से 19 सितंबर तक जूनागढ़ में आयोजित किया जा रहा है, जहां पार्टी नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे.

इस वर्ष गुजरात में आयोजित होने वाला पार्टी का यह दूसरा प्रशिक्षण शिविर है. पहला प्रशिक्षण शिविर आणंद में आयोजित किया गया था, जहां विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को संबोधित किया था. इस तरह के पहले शिविर के तहत राहुल गांधी ने इस वर्ष जुलाई में आणंद में पार्टी की जिला इकाइयों के नवनियुक्त अध्यक्षों को संबोधित किया था और सहकारी डेयरी संघों के सदस्यों के साथ बातचीत की थी. प्रशिक्षण शिविर 2027 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर और पार्टी के ‘मिशन 2027’ के लिए खाका तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे हैं. जिला स्तर पर पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने हाल में सभी जिला कांग्रेस समितियों के नए अध्यक्षों की नियुक्ति की थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button