योगी ने किया बाढ़ग्रस्­त जिलों का हवाई सर्वेक्षण, राहत कार्य तेज करने के निर्देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश के बाढ़ प्रभावित गोरखपुर अयोध्या बाराबंकी और संत कबीर नगर समेत कई जिलों में सैलाब की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण किया। एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सरयू नदी की बाढ़ से प्रभावित गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, अयोध्या, गोण्डा एवं बाराबंकी का हवाई सर्वेक्षण किया और प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए।

आदित्यनाथ ने कहा कि बाढ़ के कारण जनहानि और पशुहानि में प्रभावित लोगों को सहायता राशि का वितरण तेजी से किया जाए। इसके साथ ही बाढ़ राहत सामग्री के पैकेट्स का वितरण भी जल्द से जल्द कराया जाए। प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों को प्रभावित गांवों में संचालित राहत कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।

उनके अनुसार सरयू नदी की बाढ़ से गोरखपुर के 41 गांव, गोंडा के 24, बाराबंकी के 19, बस्ती के 12 तथा अयोध्या और संतकबीर नगर का एक-एक गांव प्रभावित है।

राहत आयुक्­त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस वक्­त प्रदेश के आजमगढ़, गोरखपुर, बाराबंकी, गोंडा, लखीमपुर खीरी, संतकबीरनगर और सीतापुर समेत एक दर्जन से ज्­यादा जिलों के 200 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित है। सैलाब से करीब दो लाख की आबादी पर असर पड़ा है। राज्­य में बाढ़ राहत के लिये एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 23 तथा पीएसी की 17 टीमें तैनात की गयी हैं।

Related Articles

Back to top button