योगी का शपथ ग्रहण समारोह: राहुल, सोनिया, अखिलेश को भी निमंत्रण

लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे सामने आ चुके हैं. BJP ने स्‍पष्‍ट बहुमत के साथ प्रदेश की सत्‍ता में वापसी की है. अब योगी आदित्‍यनाथ दोबारा से मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. शपथ ग्रहण समारोह को भव्‍य बनाने की पूरी तैयारी चल रही है. कार्यक्रम का आयोजन इकाना स्‍टेडियम में आयोजित किया जाएगा. योगी आदित्‍यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह (Yogi Adityanath Swearing-in Ceremony) में 45 हजार लोगों के शिरकत करने की संभावना जताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के लिए 200 VVIP अतिथियों की सूची तैयार की गई है. सूत्रों की मानें तो शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, सोनिया गांधी, पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती समेत विपक्ष के तमाम नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा. इसके साथ ही भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्‍यमंत्रियों को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना है.

Back to top button

देश को किस नाम से संबोधित करना चाहते है भारत या इंडिया?

View Results

Loading ... Loading ...

This will close in 60 seconds