पिता के साथ मिलकर कर दी दोस्त की हत्या
रायपुर. राजधानी के खमतराई क्षेत्र में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरμतार किया है. मृत युवक, आरोपी का दोस्त ही है, जिसने अपने पिता के साथ आपसी विवाद पर उसकी हत्या कर दी. घटना तीन दिन पहले 22
मार्च की रात 9 बजे की है. पिता-पुत्र द्वारा डंडे से पिटाई करने पर गंभीर हालत में युवक को डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया
गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने मामले में शक्तिपारा उरकुरा निवासी तनेश सिंह (18) व उसके पिता कल्लू सिंह उर्फ अमरजीत सिंह (52) को
गिरμतार कर धारा 302, 34 भादवि के तहत कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक गुड़ीपारा उरकुरा निवासी संजू वर्मा (25) की हत्या हुई है. मृतक संजू का दोस्त आरोपी तनेश सिंह है, जिससे मिलने के लिए वह 22 मार्च की रात 9 बजे उसके घर गया था.
इसी दौरान आपसी विवाद हो जाने पर तनेश व उसके पिता कल्लू सिंह ने डंडा एवं हाथ-मुक्का से संजू की पिटाई कर दी. इससे वह बेहोश होगया. परिजनों ने उसे डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.