
रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में पुलिस ने मशरूम निर्माण की एक इकाई में छापेमारी कर 131 बच्चों को छुड़ाया. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि इन बच्चों से यहां मजदूरी करायी जा रही थी. पुलिस की मानव तस्करी रोधी इकाई की प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नंदिनी ठाकुर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), महिला एवं बाल विकास विभाग और स्थानीय पुलिस के एक संयुक्त दल ने सोमवार को एक बचाव अभियान में पिकरीडीह गांव स्थित मोजो मशरूम निर्माण इकाई से 86 लड़कियों और 45 लड़कों सहित 131 बच्चों को छुड़ाया. उन्होंने बताया कि छुड़ाये गये बच्चों में ज्यादातर नाबालिग हैं.
नंदिनी ने बताया कि यह बच्चे ज्यादातर पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्यप्रदेश, झारखंड और असम के आदिवासी इलाकों से हैं.
उन्होंने बताया कि बच्चों को उनके गृह राज्यों से तस्करी कर लाया गया था औरृ स्थानीय एजेंटों ने उन्हें यहां नौकरी पर रखा था.
अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के निर्देशों के बाद की गई.
उन्होंने बताया कि बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है और इसकी रिपोर्ट राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को सौंपी जाएगी. नंदिनी ने बताया कि इस साल जुलाई में भी इस इकाई पर इसी तरह की छापेमारी की गई थी.
उन्होंने बताया कि मशरूम निर्माण इकाई के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.



